Post Office Monthly Income Scheme : अब मिलेगा पहले से ज्यादा रिटर्न! पोस्ट ऑफिस ने शुरू किया मंथली इनकम वाला एफडी, जाने इस अकाउंट के फायदे...

Post Office Monthly Income Scheme: Now you will get more returns than before! Post office started monthly income FD, know the benefits of this account... Post Office Monthly Income Scheme : अब मिलेगा पहले से ज्यादा रिटर्न! पोस्ट ऑफिस ने शुरू किया मंथली इनकम वाला एफडी, जाने इस अकाउंट के फायदे...

Post Office Monthly Income Scheme : अब मिलेगा पहले से ज्यादा रिटर्न! पोस्ट ऑफिस ने शुरू किया मंथली इनकम वाला एफडी, जाने इस अकाउंट के फायदे...
Post Office Monthly Income Scheme : अब मिलेगा पहले से ज्यादा रिटर्न! पोस्ट ऑफिस ने शुरू किया मंथली इनकम वाला एफडी, जाने इस अकाउंट के फायदे...

Post Office Monthly Income Scheme :

 

नया भारत डेस्क : गारंटीड कमाई के लिए पोस्ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स में निवेश करें. सरकार की इस स्‍कीम में पति-पत्‍नी ज्‍वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें हर महीने गारंटीड इनकम होती है. इसमें सिर्फ एकमुश्‍त निवेश होता है. सरकार ने बजट 2023 में ही इसकी लिमिट डबल कर दी है. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की मदद से आप कमाई कर सकते हैं. स्कीम में सिंगल और ज्वॉइंट (3 व्‍यक्ति तक) दोनों अकाउंट खोले जा सकते हैं. इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है. MIS पर फिलहाल 1 अप्रैल 2023 से 7.4 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. (Post Office Monthly Income Scheme)

ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख तक कर सकते हैं जमा

पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS) में आप सिंगल अकाउंट के जरिये कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. ज्वाइंट खाते में अधिकतम पैसे की सीमा 15 लाख रुपये तक है. यानी पति-पत्नी दोनों मिलकर ज्वाइंट खाते में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो काफी फायदेमंद है. ज्वाइंट खाते में अधिकतम तीन लोग निवेश कर सकते हैं. (Post Office Monthly Income Scheme)

यही नहीं, आप नाबालिग के नाम पर इस स्कीम में डिपॉजिट कर सकते हैं, लेकिन ऐसे खाते में 3 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं. इस स्कीम में डिपॉजिट के लिए पोस्ट ऑफिस में एक अलग से POMIS फॉर्म भरना होता है. इस योजना में निवेश से पहले ग्राहक को पोस्ट ऑफिस एक बचत खाता खुलवाना होता है. (Post Office Monthly Income Scheme)

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) में फिलहाल 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. जो दूसरे फिक्स्ड डिपॉजिट और विकल्पों से बेहतर हैं. POMIS का फार्म भरते समय आपको पहचान पत्र, रेजिडेंशियल प्रूफ, 2 पासपोर्ट साइज के फोटो की जरूरत होगी. एक नॉमिनी की जरूरत होती है. (Post Office Monthly Income Scheme)

स्कीम की अवधि

पोस्ट ऑफिस की इस योजना की मैच्योर होने की अवधि 5 साल है. अगर आप समय से पहले पैसे निकालते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. एक साल के भीतर निकासी का प्रावधान नहीं है. 3 साल से पहले पैसे निकालने पर 2 फीसदी पेनॉल्टी देनी होती है. 3 साल से 5 साल के भीतर निकालने पर 1 फीसदी की राशि कट जाती है. (Post Office Monthly Income Scheme)

इस अकाउंट के फायदे

इस अकाउंट को आप एक से दूसरे पोस्ट ऑफिस में शिफ्ट करवा सकते हैं. मैच्योयरिटी के 5 साल पूरे हो जाने के बाद आप रकम को दोबारा निवेश कर सकते हैं. इसमें नॉमिनी नियुक्त किया जा सकता है, ताकि अनहोनी पर नॉमिनी को राशि मिल सके. एमआईएस योजना में टीडीएस नहीं कटता, लेकिन ब्याज पर टैक्स देना होता है. (Post Office Monthly Income Scheme)