Nothing Phone 2 : Nothing Phone (2) पर मिल रहा है 11 हजार रुपये का भरी भरकम डिस्काउंट, हाथ से ना जाने दे मौका, अब इतनी हुई कीमत...
Nothing Phone 2: A huge discount of Rs 11 thousand is available on Nothing Phone (2), do not miss the opportunity, now the price has become this much... Nothing Phone 2 : Nothing Phone (2) पर मिल रहा है 11 हजार रुपये का भरी भरकम डिस्काउंट, हाथ से ना जाने दे मौका, अब इतनी हुई कीमत...




Nothing Phone 2 :
नया भारत डेस्क : Nothing ने अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 2 लॉन्च कर दिया है. Nothing Phone 1 को लेकर जितना उत्साह लोगों में था उतना Nothing Phone 2 को लेकर लोगों में कोई बहुत ज्यादा उत्हास नहीं दिखा. कंपनी ने डिजाइन में मामले में कोई ग्राउंड ब्रेकिंग बदलाव नहीं किया है. NothingOS 2.5 अपडेट बीटा टेस्टिंग में होने के चलते सभी को इसे OTA (ओवर द एयर) अपडेट के जरिए इंस्टॉल करने का विकल्प नहीं मिलेगा। (Nothing Phone 2)
इसके लिए यूजर्स को खुल इनरोल करना होगा और बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा। इस अपडेट के साथ होम-स्क्रीन और लॉक स्क्रीन पर नए विजेट्स मिलेंगे और इंटरफेस में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नए स्क्रीनशॉट एडिटर और मेन्यू को भी यूजर्स के लिए OS का हिस्सा बनाया गया है। (Nothing Phone 2)
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं नया अपडेट
अगर आपके पास Nothing Phone (2) है और आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट आजमाना चाहते हैं तो आपको बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा। इसके लिए आपको nothing.community वेबसाइट पर जाकर साइन-अप करना होगा। अगर आप पहले ही इस प्रोग्राम का हिस्सा बन चुके हैं तो फोन के सेटिंग्स मेन्यू में जाने के बाद System और System Update में जाने के बाद अपडेट डाउनलोड कर पाएंगे। (Nothing Phone 2)
डिस्काउंट पर मिल रहा है Phone (2)
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big Billion Days Sale चल रही है और इस दौरान Nothing Phone (2) भी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। भारतीय मार्केट में इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 49,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन सेल में इसपर 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ICICI बैंक, Axis बैंक और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 38,999 रुपये रह जाएगी। (Nothing Phone 2)
ऐसे हैं Phone (2) के स्पेसिफिकेशंस
नथिंग के फोन का डिजाइन इसे बाकी विकल्पों से अलग और खास बनाता है। इसके बैक पैनल पर LED लाइट्स वाला खास Glyph इंटरफेस दिया गया है और सामने 6.7 इंच का फुल HD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकै बैक पैनल पर 50MP मेन और 50MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा और सामने 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। (Nothing Phone 2)
इस फोन में 4700mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और यह दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और वाइट में उपलब्ध है। (Nothing Phone 2)