Special FD Scheme : सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की स्पेशल FD स्कीम, अब कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न, देखें डिटेल...

Special FD Scheme: Government has started special FD scheme for women, now they will get more returns in less investment, see details... Special FD Scheme : सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की स्पेशल FD स्कीम, अब कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न, देखें डिटेल...

Special FD Scheme : सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की स्पेशल FD स्कीम, अब कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न, देखें डिटेल...
Special FD Scheme : सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की स्पेशल FD स्कीम, अब कम निवेश में मिलेगा ज्यादा रिटर्न, देखें डिटेल...

Special FD Scheme :

 

नया भारत डेस्क : बजट 2023 में महिलाओं के लिए नई छोटी बचत योजना- महिला सम्मान बचत पत्र योजना- की घोषणा हुई थी. महिलाआओं के लिए खास एकमुश्त दो सालों के टर्म की योजना लाई गई. उदाहरण के लिए बिटिया की शादी या बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) है। इसी तरह, इस साल आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) नाम से एक विशेष बचत योजना की शुरुआत की। इन दोनों ही योजनाओं में निवेश पर सरकार ब्याज देती है। आइए जानते हैं कि सुकन्या समृद्धि और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र के बीच बेहतर विकल्प कौन सी योजना है। (Special FD Scheme)

सुकन्या समृद्धि योजना

नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में इस योजना की शुरुआत की थी। यह योजना 10 वर्ष तक की बालिका के लिए है। इसके तहत 250 रुपये के मामूली रकम में भी बिटिया का अकाउंट खोला जा सकता है। सरकार की ओर से इस पर 8% ब्याज दी जाती है। योजना में अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं। (Special FD Scheme)

बिटिया की 18 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए 50% निकासी की जा सकती है। वहीं, 21 साल की उम्र में शादी के लिए रकम निकालने का प्रावधान है। आयकर की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। किसी भी बैंक या डाकघर में इस अकाउंट को खोला जा सकता है। (Special FD Scheme)

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र

इसी साल लॉन्च हुई इस योजना में निवेश अवधि दो वर्ष है। निवेश सीमा न्यूनतम 1000 रुपये से अधिकतम 2 लाख रुपये तक है। वहीं सरकार 7.5% ब्याज देती है, जो तिमाही आधार पर जमा किया जाता है। पहले वर्ष के बाद खाताधारक्र 40% तक राशि निकाल सकते हैं। मान लीजिए कि खाता अक्टूबर 2023 में खोला गया है, तो अक्टूबर 2025 में मैच्योर हो जाएगा। किसी बैंक या डाकघर में अकाउंट खुल जाएगा। (Special FD Scheme)