Best Business Ideas : एक लगाएं, तीन पाएं…त्योहार के सीजन शुरू होने से पहले ये धमाका बिजनेस, शुरू करने का यही है सही मौका, यहाँ जाने कैसे करे शुरुआत...

Best Business Ideas : Find one, get three… Before the start of the festival season, this is the right time to start a bang business, here's how to start… Best Business Ideas : एक लगाएं, तीन पाएं…त्योहार के सीजन शुरू होने से पहले ये धमाका बिजनेस, शुरू करने का यही है सही मौका, यहाँ जाने कैसे करे शुरुआत...

Best Business Ideas : एक लगाएं, तीन पाएं…त्योहार के सीजन शुरू होने से पहले ये धमाका बिजनेस, शुरू करने का यही है सही मौका, यहाँ जाने कैसे करे शुरुआत...
Best Business Ideas : एक लगाएं, तीन पाएं…त्योहार के सीजन शुरू होने से पहले ये धमाका बिजनेस, शुरू करने का यही है सही मौका, यहाँ जाने कैसे करे शुरुआत...

Online Business Ideas :

 

त्योहार के सीजन शुरू होने से कुछ समय पहले वॉल पेंटिंग या रंगोली  ( Wall Painting & Rangoli ) का कारोबार शुरू कर दें. इन दिनों लोग खुद का कारोबार (Business) शुरू करने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. नए बिजनेस आइडिया (Business Idea) को अपनाकर लोग बढ़िया मुनाफा भी कमा रहे हैं. अगर आप भी कोई व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो आने वाले त्योहारी सीजन में घर डेकोरेशन की वस्तुओं का बिजनेस कर बढ़िया कमाई कर सकते हैं. त्योहारी सीजन में घर सजाने वाली तमाम चीजें- वॉल पेटिंग, रंगोली, वॉल लाइट ( Wall Painting & Rangoli) आदि की बड़ी डिमांड रहती है. ऐसे में इस बिजनेस में कमाई की बहुत संभावनाएं हैं. (Online Business Ideas)

रंगोली ( Rangoli ) का बिजनेस :

फेस्टिव सीजन में रंगोली की डिमांड बढ़ जाती है. रंगोली के बिना तो दिवाली जैसे त्योहार पर रंग ही नहीं चढ़ता. ऐसे में आप रंगोली का बिजनेस करके भी पैसा कमा सकते हैं. इस कारोबार की शुरुआत आप मात्र 10 हजार रुपये से कर सकते हैं. अगर मार्जिन की बात करें तो फेस्टिव सीजन के दौरान कई प्रोडक्ट्स में तिगुनी कमाई होती है. यानी 10 हजार के निवेश पर 30 हजार रुपये की आय हो सकती है.

आपको थोक में रंगोली लाकर एक स्टॉल लगाकर बेच सकते हैं. अगर आप अधिक पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो थोक में इसकी बिक्री छोटे दुकनदारों को कर सकते हैं. इसके लिए आपको फैक्ट्री से संपर्क करना होगा, जहां रंगोली तैयार होती है. वहां से लाकर आप थोक भाव में इसे दुकानदारों को बेच सकते हैं. (Online Business Ideas)

कम निवेश की जरूरत :

इस तरह के बिजनेस में बहुत कम पैसे निवेश करने की जरूरत पड़ती है. त्योहार के सीजन शुरू होने से कुछ समय पहले रंगोली या वॉल पेंटिंग का कारोबार शुरू कर दें. ताकी आपकी दुकान के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंच जाए. अगर थोक के भाव में बिक्री का कारोबार करना चाहते हैं, तो आपको दुकानदारों से संपर्क स्थापित करना पड़ेगा. (Online Business Ideas)

वॉल पेटिंग ( Wall Painting  ) का बिजनेस :

यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कम निवेश के साथ भी शुरू किया जा सकता है. आजकल लोग त्योहारों में अपने घरों को खास तरह से सजाते हैं, इसके लिए उन्हें खास तरह की सजावट की जरूरत पड़ती है. इन दिनों घरों से लेकर दफ्तरों तक वॉल पेटिंग्स खूब देखने को मिलती हैं. साथ ही वॉल पोस्टर की भी डिमांड जमकर है. ऐसे में आप इन चीजों के कारोबार में हाथ आजमा सकते हैं.

इस बिजनेस को आप ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं. आज के समय में लोगो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं. ऐसे में आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन बिजनेस करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि प्रोडक्ट की क्वालिटी सही हो. यही आपके बिजनेस को ऊपर की तरफ लेकर जाएगा. (Online Business Ideas)