Now Two LPG cylinders free: उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब साल में इतने LPG Cylinders फ्री में देगी सरकार, नीचे पढ़े पूरी जानकारी...
Now Two LPG cylinders free: उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब साल में इतने LPG Cylinders फ्री में देगी सरकार, नीचे पढ़े पूरी जानकारी... Now Two LPG cylinders free: Great news for the beneficiaries of Ujjwala scheme! Now the government will give so many LPG cylinders for free in a year, read the complete information below...




Now Two LPG cylinders free :
नया भारत डेस्क : दिनों- दिन बढ़ रहे महंगाई से लोग काफी परेशान है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छूती जा रही है। लेकिन आपको अब राहत मिलने वाली है। दीपावली से पहले उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है. गुजरात सरकार ने उज्ज्वला स्कीम के 38 लाख लाभार्थियों को हर साल दो सिलेंडर मुफ्त ( Two LPG cylinders free) देने की घोषणा की है. त्योहारी सीजन में आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. (Now Two LPG cylinders free)
उज्ज्वला स्कीम में गरीब तबके के लोगों को मुफ्त सिलेंडर कनेक्शन दिया जाता है.इसके साथ ही राज्य सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर लगने वाले वैट में दस प्रतिशत की कटौती की. गुजरात के मंत्री जीतू वघानी ने कहा, ‘सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट दस प्रतिशत घटा दिया है. इससे गृहिणी महिलाओं, ऑटो रिक्शा चालकों और सीएनजी से चलने वाले वाहनों का उपयोग करने वालों को मदद मिलेगी.’ हाल के दिनों में सीएनजी और पीएनजी के रेट में बड़ी वृद्धि देखी गई है. (Now Two LPG cylinders free)
कभी 30-40 रुपये किलो बिकने वाली गैस आज 75 रुपये से अधिक पर पहुंच गई है. पेट्रोल और सीएनजी-पीएनजी के दाम में बहुत बड़ा अंतर नहीं रह गया है. कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी), पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली नेचुरल गैस (पीएनजी) पर वैट में कमी और केंद्र सरकार की उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को हर साल दो मुफ्त लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर से राज्य सरकार पर 1,650 करोड़ रुपये का बोझ आएगा. राज्य सरकार की तरफ से यह घोषणा उस समय की गई है, जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. (Now Two LPG cylinders free)
उद्योग के सूत्रों के अनुसार, गुजरात में सीएनजी और रसोई में इस्तेमाल होने वाले पीएनजी पर वैट 15 प्रतिशत था. इस कमी के बाद अब कर की दर घटकर पांच प्रतिशत हो जाएगी. इस कटौती से ग्राहकों को कुछ राहत मिलेगी क्योंकि सरकार का टैक्स कम होने से कीमत भी कम भी होगी. तेल, एलपीजी और सीएनजी-पीएनजी के दाम में सरकारी टैक्स अधिक होने से दाम में भारी वृद्धि होती है. इस हिसाब से वैट घटने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. गुजरात सरकार के अनुसार वैट घटने से सीएनजी की कीमतों में छह रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की दरों में पांच रुपये प्रति घन मीटर की कमी आएगी. गुजरात सरकार की ओर से आम लोगों को त्योहारी सीजन से ठीक पहले यह बड़ी राहत मानी जा रही है. (Now Two LPG cylinders free)