Pooja Special Train : दिवाली-छठ पूजा के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलायेगी रेलवे, इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट, जाने पूरी डिटेल...
Pooja Special Train: Railways will run special trains on the occasion of Diwali-Chhath Puja, confirmed tickets will be available in these trains, know complete details... Pooja Special Train : दिवाली-छठ पूजा के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलायेगी रेलवे, इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट, जाने पूरी डिटेल...




Pooja Special Train :
नया भारत डेस्क : त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. रेलवे के टिकट काउंटरों पर भारी भीड़ उमड़ने लगी है. नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा में लोग अपने घरों को आने के लिए अभी से रिजर्वेशन करा रहे हैं. त्योहारों के वक्त कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ट्रेनों-स्टेशनों पर में इतनी भीड़ उमड़ आती है कि पैर रखने की भी जगह नहीं बचती. ऐसे में भारतीय रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. (Pooja Special Train)
जानें ट्रेनों का और उसकी टाइमिंग
गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक हर गुरुवार और रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी मे गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 24 नवंबर से 11 दिसबंर तक हर शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे निकल कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी. (Pooja Special Train)
गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 25 नवंबर से 09 दिसंबर तक हर शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक हर रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी. (Pooja Special Train)
गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 20 नवंबर से 08 दिसंबर तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 21 नवंबर से 09 दिसंबर तक हर मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी.अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी. (Pooja Special Train)