पुलिस ने किया रूटमार्च, नागरिकों को किया जागरूक




- कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
भीलवाड़ा। प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और चुनावों के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसके लिए पुलिस ने आर ए सी के जवानों के साथ भीलवाड़ा शहर में शांति व्यवस्था कायम करने और आचार संहिता की पालना हो इसके लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में बुधवार रात फ्लैगमार्च किया और आमजन को जागरूक किया। फ्लैगमार्च एसपी श्याम सिंह के निर्देशानुसार एएसपी विमल सिंह नेहरा
के नेतृत्व में सोलंकी टॉकीज शास्त्रीनगर से शुरू हुआ जो सालासर बालाजी मंदिर रोड से होते हुए, भोपालपुरा रोड से होते हुए गांधी सागर रोड से बडला चौराहा पहुंचा। शांतिपूर्ण एवम निष्पक्ष चुनाव रखने के लिए क्षेत्र में रूटमार्च किया गया। इस दौरान सीओ सिटी, सीओ सदर, शहर कोतवाल के अलावा अन्य आला अधिकारी भी फ्लैगमार्च में मौजूद थे। एएसपी विमल सिंह ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व सहयोग से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस का मुख्य कर्तव्य है। फलैग मार्च के दौरान सीओ सिटी देशराज गुर्जर, सीओ सदर लक्ष्मण राम, कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी, एएसआई मदन कुमार खटीक ने क्षेत्रों में आने वाले संवेदनशील-अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया, ताकि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान आम नागरिकों को जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाहें फैलाने वालों, आपसी मेलजोल-भाईचारा बिगाड़ने वालों व दुष्प्रचार करने वाले शरारती-असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऐसे किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।