CG हत्या ब्रेकिंग: पिता शराब पीकर करता था मारपीट.... पत्नी को मारने के लिए उठाया टंगिया.... फिर हुआ ये.... शराब के आदी पिता की बदसलूकी और रोज़ाना की मारपीट से तंग आकर दो बेटियों ने टंगिया से पिता को गोद डाला......

CG हत्या ब्रेकिंग: पिता शराब पीकर करता था मारपीट.... पत्नी को मारने के लिए उठाया टंगिया.... फिर हुआ ये.... शराब के आदी पिता की बदसलूकी और रोज़ाना की मारपीट से तंग आकर दो बेटियों ने टंगिया से पिता को गोद डाला......

राजनांदगांव। शराबी अधेड़ पत्नी और बेटियों से मारपीट करता था। शराबी पिता से परेशान बेटियों ने उसकी हत्या कर दी। घटना राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र की है। दोनों बहनों में इतना ज्यादा गुस्सा था कि उन्होंने टंगिया से पिता को गोद-गोदकर मार दिया। 

 


सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों को हिरासत में ले लिया है। दोनों ही नाबालिग हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। चौकी प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने बताया कि सहदेव अपनी बेटियों और पत्नी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। उनको पढ़ाई-लिखाई से रोकता और परेशान करता। 

 

रास्ते में या बाजार में भी बेटियां कहीं मिल जाती तो सबके सामने उनको पीटना शुरू कर देता था। ग्राम बेलरगोंदी (भगवान टोला) निवासी सहदेव नेताम (45) शराब पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि वह रोजाना ही शराब पीकर आता और अपनी पत्नी व बेटियों से मारपीट करता था। 

 

मंगलवार देर रात भी वह शराब पीकर घर पहुंच गया और पत्नी से मारपीट करने लगा। दोनों बेटियों ने देखा तो वह बीच-बचाव करने लगीं। इस पर सहदेव भड़क गया और वहां रखी टंगिया मारने के लिए उठा ली। यह देखकर दोनों बहने अपने पिता से भिड़ गईं। 

 

उन्होंने सहदेव के हाथ से टंगिया छीन ली। इसके बाद उसी टंगिया से पिता पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए सहदेव घर से बाहर की ओर भागा, लेकिन दोनों बहनों ने उसे गोद-गोदकर मार दिया। पुलिस दोनों बहनों से पूछताछ कर रही है।