पीयूष पुरोहित का कांस्य पदक जीतकर भीलवाड़ा पहुंचने पर सिटी फिटनेस जिम में किया भव्य स्वागत

पीयूष पुरोहित का कांस्य  पदक जीतकर भीलवाड़ा पहुंचने पर सिटी फिटनेस जिम में किया भव्य स्वागत

भीलवाड़ा। एनपीसी नार्थ इंडिया प्रेजेंट- मिस्टर नार्थ इंडिया प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे भीलवाडा राजस्थान के पियूष पुरोहित का भीलवाड़ा पहुंचने पर सिटी फिटनेस जिम द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। पिछले दिनों चंडीगढ़ में एनपीसी नार्थ इंडिया प्रेजेंट- मिस्टर नार्थ इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें भीलवाड़ा के पीयूष पुरोहित ने 55-60 किलो वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, 
पीयूष का भीलवाडा पधारने पर सिटी फिटनेस जिम में माला पहनाकर, ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत कर सम्मान किया गया। पीयूष ने अपनी इस सफलता के लिए कोच मिस्टर जावेद रंगरेज़   सिटी फिटनेस जिम के संचालक विक्की ब्यावट, अपने परिवारजन सहित जिम के सभी साथियों को  धन्यवाद दिया, पुरोहित ने बताया कि बहुत मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है व मुझे गर्व है कि मैंने अपने परिवार व शहर का नाम पूरे भारत में रोशन किया है,  इस प्रतियोगिता में राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से एक ही बॉडी बिल्डर ने भाग लेकर भीलवाड़ा सहित परिजनों का नाम रोशन किया।