CG एग्जाम BIG NEWS: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया अहम आदेश.... हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक एवं अवसर परीक्षा के लिए इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन.... जानिए क्या होगी प्रक्रिया....

Online application forms for High School and Higher Secondary Supplementary and Opportunity Examination will be submitted with normal fee till 31st May and with late fee till 7th June. रायपुर 18 मई 2022। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक एवं अवसर परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ 31 मई तक और विलंब शुल्क के साथ 7 जून तक जमा होंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2022 के ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक है।

CG एग्जाम BIG NEWS: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया अहम आदेश.... हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक एवं अवसर परीक्षा के लिए इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन.... जानिए क्या होगी प्रक्रिया....
CG एग्जाम BIG NEWS: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया अहम आदेश.... हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक एवं अवसर परीक्षा के लिए इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन.... जानिए क्या होगी प्रक्रिया....

Online application forms for High School and Higher Secondary Supplementary and Opportunity Examination will be submitted with normal fee till 31st May and with late fee till 7th June

 

रायपुर 18 मई 2022। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक एवं अवसर परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ 31 मई तक और विलंब शुल्क के साथ 7 जून तक जमा होंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2022 के ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक है। (Online application forms for High School and Higher Secondary Supplementary and Opportunity Examination will be submitted with normal fee till 31st May and with late fee till 7th June)

 

 

इसी प्रकार विलंब शुल्क के साथ 550 रूपए प्रति छात्र आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 7 जून 2022 तक निर्धारित की गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने समस्त पूरक, अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वे अपने निकटस्थ मंडल द्वारा निर्धारित अग्रेषण संस्था के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश एवं अग्रेषण संस्था की सूची मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। (Online application forms for High School and Higher Secondary Supplementary and Opportunity Examination will be submitted with normal fee till 31st May and with late fee till 7th June)