अखिल भारतीय बढई महासभा के सामाजिक भवन भूमि पूजन में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन...




अखिल भारतीय बढई महासभा के सामाजिक भवन भूमि पूजन में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन
यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुरूप मिला सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि
जगदलपुर। सामाजिक भवन हेतु जमीन आवंटित होने पर बढ़ई समाज में हर्ष व्याप्त समाज के पदाधिकारियों ने संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया।
अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के सामाजिक भवन निर्माण के भूमिपूजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप समाजों को को भूमि आवंटित की गई है तथा जिन समाजों के पास भूमि थी उन्हें सामाजिक भवन निर्माण हेतु राशि प्रदान की गई है उन्होंने बस्तर के विकास में बढ़ई ( विश्वकर्मा समाज ) के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा की 1985 में दो परिवारों के साथ आरंभ हुए समाज में आज बस्तर जिले में 100 से भी अधिक परिवार हैं उन्होंने कहा की जगदलपुर एक ऐसा शहर है जहां हर जाति धर्म और प्रांत के लोग निवास करते हैं तथा आपसी सामंजस्य स्थापित कर रहते हैं परन्तु सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद सभी सभी समाजों को भूमि आबंटन की प्रक्रिया आरंभ की गई जिसके तहत आज छोटे बड़े सभी समाजों को भूमि आवंटित कर दी गई है इसके अलावा समाजों को भवन निर्माण हेतु राशि भी आबंटित की गई है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद, अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल विश्वकर्मा, सचिव अर्जुन शर्मा, जिला अध्यक्ष मनोरंजन शर्मा,संरक्षक विजय विश्वकर्मा, बंशीलाल विश्वकर्मा, धर्मचन्द शर्मा,राम अवतार शर्मा,सितारा शर्मा,राजू शर्मा, केदारनाथ शर्मा, सत्यनारायण शर्मा,शीतल शर्मा, महेन्द्र शर्मा,संजय शर्मा,विकास शर्मा, वार्ड पार्षद मानिकराम नाग, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा शहर जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री धर्मेन्द्र चौहान समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।