सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा पहुँचे क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के निवास, देखें तस्वीरें........
Pandit Pradeep Mishra reached the residence of regional MLA Vikas Upadhyay




अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा जी का आगमन क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के शासकीय निवास पर हुआ, सर्वप्रथम निवास पर स्थित बूढ़ादेव ( शंकर मंदिर ) में महाराज जी ने विधायक जी के साथ जलाभिषेक किया, मंदिर में आगमन से पूर्व ही रायपुर पश्चिम के अन्य ब्राह्मणजनो द्वारा घंटो से मंत्रोच्चार हो रहा था एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता भारी संख्या में महाराज जी के दर्शन करने विधायक निवास पर पहुँची हुई थी।
विधायक विकास उपाध्याय ने अपने परिवारजनो और समस्त पश्चिम विधानसभा के क्षेत्रवासियो के साथ महराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और महराज जी का कोटि कोटि आभार जताया।