पाकिस्तान ने कुछ ऐसा कर दिया कि उसका आयरन फ्रेंड तालिबान (Taliban) भी अब उसे गालियां देते हुए हिंदुस्तान की शान में कशीदे पढ़ रहा है।.




NBL,. 09/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. India-Pakistan: एक भारतीय कहावत है कि कौआ चला हंस की चाल लेकिन अपनी भी खो बैठा. यह कहावत इन दिनों भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के संबंधों में बखूबी देखने को मिल रही है, पढ़े विस्तार से...।
भारत से बराबरी के चक्कर में पाकिस्तान ने कुछ ऐसा कर दिया कि उसका आयरन फ्रेंड तालिबान (Taliban) भी अब उसे गालियां देते हुए हिंदुस्तान की शान में कशीदे पढ़ रहा है।
भारत से आगे निकलने की होड़ पड़ी भारी. .
सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में अनाज संकट से निपटने के लिए भारत सड़क मार्ग के जरिए सैकड़ों टन गेहूं की मदद भेज रहा है. भारत की इस मदद से कहीं अफगानिस्तान में उसका प्रभाव न बढ़ जाए, इस चिंता में पाकिस्तान ने भी आनन-फानन में गेहूं के कंसाइनमेंट बनाकर मदद के रूप में अफगानिस्तान भेज दिए।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में भेजा खराब गेहूं..
अब पाकिस्तान (Taliban) की यह मदद उसे भारी पड़ रही है. अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान (Taliban) नेताओं ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने ऐसा सड़ा हुआ गेहूं उनके देश भेज दिया है, जिसे खाया नहीं जा सकता. तालिबानी नेताओं ने बेहतर गुणवत्ता वाला गेहूं भेजने के लिए भारत की जमकर प्रशंसा भी की. सोशल मीडिया पर तालिबानी नेता का बयान सामने आते ही पाकिस्तान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया है।
तालिबान ने पाकिस्तान सरकार को कोसा...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तालिबान (Taliban) के एक अधिकारी को पाकिस्तानी गेहूं की गुणवत्ता के बारे में शिकायत करते हुए दिखाया गया है।
अफगान पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी की ओर से शेयर किए गए ट्वीट में तालिबान (Taliban) अधिकारी कह रहा है कि पाकिस्तान की ओर से दान दिया गया गेहूं खाने योग्य नहीं है. इस वीडियो के बाद ट्विटर पर अफगान लोग पाकिस्तान की भर्त्सना करते हुए अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूं देने के लिए भारत को धन्यवाद दे रहे हैं।
अफगानी कर रहे भारत की तारीफ... Hamdullah Arbab नाम के एक अफगानी ने ट्विटर पर लिखा, 'अफगान लोगों को आपके निरंतर समर्थन के लिए भारत का धन्यवाद. जनता के लिए हमारे जन-हितैषी संबंध हमेशा के लिए रहेंगे. जय हिंद जय भारत।
वहीं Najib Farhodis नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान को दान किया गया सारा गेहूं खराब है, जिसका यूज नहीं किया जा सकता. भारत ने हमेशा अफगानिस्तान की मदद की है।
सैकड़ों मीट्रिक टन गेहूं अफगानिस्तान भेज रहा भारत..
बताते चलें कि पिछले महीने भारत ने मानवीय सहायता के रूप में अफगानिस्तान को गेहूं भेजना शुरू किया था. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि 2000 मीट्रिक टन गेहूं लेकर भारत की मानवीय सहायता का दूसरा काफिला गुरुवार को अटारी, अमृतसर से जलालाबाद, अफगानिस्तान के लिए रवाना हुआ था।