CG ITI दाखिला: Government आईटीआई में अभ्यर्थियों को प्रवेश का एक और मौका.... बचे हुए सीटों के लिए इतने से इतने तारीख तक फिर से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित.....

CG ITI दाखिला: Government आईटीआई में अभ्यर्थियों को प्रवेश का एक और मौका.... बचे हुए सीटों के लिए इतने से इतने तारीख तक फिर से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित.....

रायपुर 17 अगस्त 2021। शासकीय आई.टी.आई में अभ्यर्थियों को प्रवेश का एक और अवसर मिला है। रिक्त सीटों के लिए 19 से 25 अगस्त तक पुनः ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित है। 

 

राज्य में संचलित 186 शासकीय आई.टी.आई. में सत्र 2021-22 और 2021-23 में प्रवेश के इच्छुक ऐसे अभ्यार्थी जो पूर्व में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये हैं या जिनका ऑनलाईन आवेदन के पश्चात प्रवेश का अवसर समाप्त हो चुका हो, वे शेष रिक्त सीटों के लिए 19 से 25 अगस्त तक पुनः ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

 


उल्लेखनीय है कि कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन संचालित शासकीय आई.टी.आई. में 14 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित कर प्रवेश की कार्यवाही की गई है। नये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदनों एवं पूर्व में रजिर्स्टड आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रवीण्य सूची से प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी। विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।