बिग CG न्यूज: 15 अगस्त को मुख्यमंत्री रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण.... GAD ने जारी किया आदेश.... ये है झंडोत्तोलन का पूरा कार्यक्रम…. जानें किस जिले में कौन फहराएंगे तिरंगा... देखिए सूची........

On August 15, the Chief Minister will hoist the flag in Raipur Know who will hoist the tricolor in which district

बिग CG न्यूज: 15 अगस्त को मुख्यमंत्री रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण.... GAD ने जारी किया आदेश.... ये है झंडोत्तोलन का पूरा कार्यक्रम…. जानें किस जिले में कौन फहराएंगे तिरंगा... देखिए सूची........
बिग CG न्यूज: 15 अगस्त को मुख्यमंत्री रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण.... GAD ने जारी किया आदेश.... ये है झंडोत्तोलन का पूरा कार्यक्रम…. जानें किस जिले में कौन फहराएंगे तिरंगा... देखिए सूची........

On August 15, the Chief Minister will hoist the flag  in Raipur Know who will hoist the tricolor in which district

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 के अवसर पर मुख्यमंत्री / मंत्रीगणों/ संसदीय सचिवों द्वारा जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निम्नांकित जिला मुख्यालयों पर उनके समक्ष दर्शाए अनुसार माननीय मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया जाएगा।