CG ब्रेकिंग: सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को नोटिस जारी, कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण, फिर जो हुआ....

Chhattisgarh News, Notice issued to CDPO and Supervisor, Collector did surprise inspection of Anganwadi center दंतेवाड़ा। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गीदम विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम कारली के चैतूपारा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओं, बच्चों को वितरित होने वाले पोषण आहार के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर नंदनवार ने उपस्थित सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या के बारे में पूछा। निम्न, मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। 

CG ब्रेकिंग: सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को नोटिस जारी, कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण, फिर जो हुआ....
CG ब्रेकिंग: सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को नोटिस जारी, कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण, फिर जो हुआ....

Chhattisgarh News, Notice issued to CDPO and Supervisor, Collector did surprise inspection of Anganwadi center

 

दंतेवाड़ा। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने गीदम विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम कारली के चैतूपारा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओं, बच्चों को वितरित होने वाले पोषण आहार के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर नंदनवार ने उपस्थित सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या के बारे में पूछा। निम्न, मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। 

कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने की भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की वजन पंजी को देखते हुए पिछले दो माह से वजन पंजी की रजिस्टर मेंटेन न होने एवं आपेक्षित जवाब नहीं देने पर एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकते हुए सीडीपीओ रितेश टंडन एवं सुपरवाइजर रामबाई नेताम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में साफ-सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से करने को निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने डीपीओ को निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक आंगनबाड़ी का बेहतर ढंग से संचालन हो। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर साफ-सफाई और स्वच्छता की व्यवस्था हो। साथ ही बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण हो। 

 

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी वरुण नागेश, आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त डॉ. आनंद सिंह सहित अन्य मौजूद थे।