CG - 3 साल के मासूम को घर से उठा ले गया था आदमखोर तेंदुआ,36 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद घर से 200 मीटर दूर पहाड़ीयों में मिला शव के टुकड़े...

CG - A 3 year old innocent boy was taken away from home by a leopard, after 36 hours of hard work, his body was found in pieces in the hills 200 meters away from the house..

CG - 3 साल के मासूम को घर  से उठा ले गया था आदमखोर तेंदुआ,36 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद घर से 200 मीटर दूर पहाड़ीयों में मिला शव के टुकड़े...
CG - 3 साल के मासूम को घर से उठा ले गया था आदमखोर तेंदुआ,36 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद घर से 200 मीटर दूर पहाड़ीयों में मिला शव के टुकड़े...

धमतरी जिले के अंतिम छोर के ग्राम कोडमुड जहा कमर जनजाति के लोग भी पहाड़ी के ऊपर जो जंगल से घिरा हुआ हैं निवास कर जीवन यापन करते आ रहे हैं वही दिनाक 04.08.2024 की शाम लगभग 07.00 बजे ग्राम को कमार जाति के योगेश्वर मरकाम अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर में खाना कहा रहे थे। की उनके तीन वर्षीय पुत्र तीरेश मरकाम खाना खाकर घर के बाहर खेल रहा था....

कुछ देर बाद जब खाना खाकर घर के सदस्यों द्वारा खोज खबर किया तो बालक तीरेश मरकाम का कोई अतापता नहीं मिला, वही घर के पास जीता के पैर का निशान अवश्य देखे गये, जिससे गाँव व परिजनों ने शंका जता रहे हैं की पहाड़ी व जंगल होने से बालक को चिता जैसे कोई जानवर उठा ले गया..

वही इस बच्चे को ढूंढ़ने पुलिस स्टाप व वन विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं समाचार लिखें जाने तक बालक तीरेश मरकाम व जंगली जानवर का अब तक पता नहीं चल पाया हैं। किन्तु अब तीरेश का सिर ही मिला बाकी शरीर को जानवर खा गया था यह घटना धमतरी जिला के सिहावा थाना अंतर्गत का हैं