बोरे में भरकर श्मशान घाट लाए लाश फिर लगा दी आग,मौके पर पहुंचे पार्षद और पुलिस भी रह गए हक्का- बक्का बोरे में भरकर श्मशान घाट लाए लाश फिर लगा दी आग




रायपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मारवाड़ी शमशान घाट में अज्ञात लाश को जलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दो युवक कार से बोरे में भरकर लाश लेकर आए थे। इसके बाद दोनों युवकों ने बोरे समेत लाश जली दी।
जैसे ही बोरे में लाश लाने की बात पार्षद को पता चली, वो श्मशानघाट पहुंच गए। इस दौरान पार्षद ने पुलिस को भी सूचना दे दी। पार्षद की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्याकर साक्ष्य छिपाने की आशंका जताई है।