मस्तूरी जनपद पंचायत सी ई ओ कुमार सिंह लहरे और पी ओ विकाश जैसवाल दे रहे है भ्रस्टाचारियो को शंरक्षण सबूत मिलने के बावजूद अभी तक नहीं हुई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी जनपद पंचायत सी ई ओ  कुमार सिंह लहरे और पी ओ विकाश जैसवाल दे रहे है भ्रस्टाचारियो को शंरक्षण सबूत मिलने के बावजूद अभी तक नहीं हुई कार्यवाही पढ़े पूरी खबर

कई बार शिकायत  होने के बाद भी नही हो रहा भ्रस्ट रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज  पर कार्यवाही

मस्तुरी जनपद पंचायत के ग्रामपंचायत गोडाडीह रोजगार सहायक। डिगेश भारद्वाज कई बार उसके भ्रस्टाचार को लेकर ग्रामीण शिकायत करते है मगर मस्तुरी जनपद पंचायत के C E O और P O मिलकर उनपर कार्यवाही नही करते।बस उन्हें अपने कमिसन से बस मतलब है
ग्राम पंचायत गोडाडीह के रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज पर एक बार फिर ग्रामीणों ने शिकायत मस्तूरी जनपद पंचाय में की है 
भैस डबरी तालाब,  कलेक्टर तालाब, डबरी तालाब, गहरी करण एव गोड़ाडीह सामूदायिक शौचालय, इन सभी कार्य में रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज ने अपने मां नंदबाई अपने भाई जोसेप, भाई बहू, एवं अन्य 133 प्रवासी मजदूरों के नाम पैसा भरकर, फर्जी मस्टररोल भर कर पैसा निकाला है, लाकडाउन में लोगो को काम नहीं मिल पा रहा था, इस बीच मनरेगा एक ऐसा कार्य था जिसमे लोगो को रोजगार मिल सकता था लेकिन रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज ने काम न देकर खुद का जेब भरना मुनासिब समझा। रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के उपर कई बार शिकायत हो चुका है, लेकिन अभी तक इस पर कार्यवाही नही हुआ है,किस को लेकर आज ग्राम पंचायत गोडाडीह के ग्रामीणों ने जनपद पंचायत मस्तूरी में शिकायत की है जिसमें रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए उसके पद से हटाने की मांग किया गया है। अब देखना यह हैं कि इसबार इसपर कार्यवाही होता है के नही ?