CG ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता की तबियत बिगड़ी,हास्पिटल में कराया गया भर्ती, पिता से मिलने पहुँचे मुख्यमंत्री......
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता की तबियत बिगड़ी,हास्पिटल में कराया गया भर्ती, पिता से मिलने पहुँचे मुख्यमंत्री......




रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुखयमंत्री भपूेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबियत खराब होने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाॅक्टरों की निगरानी में नंदकुमार का बघेल का इलाज जारी है। आज सीएम बघेल अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे।
सीएम ने X कर लिखा है…बाबूजी अस्वस्थ है…..चुनाव की गहमागहमी में उनसे मिलने अस्पताल भी नहीं आ पाया था। आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा। उनकी जीजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है।”
बताया जा रहा है कि सीएम बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की हालत एकाएक बिगड़ने पर उन्हे राजधारी रायपुर के हाॅस्पिलट में भर्ती कराया गया।
उन्होंने लिखा कि उधर दूसरे चरण के चुनाव के दौरान काफी व्यस्तता के कारण सीएम बघेल अपने पिता से मिलने नही पहुंच सके थे।