बंगाल रेप एंड मर्डर पूर्व प्रिंसिपल घोस की बड़ी मुस्कीले ई डी ने किए कई चौकाने वाले खुलासे पढ़े पूरी ख़बर

बंगाल रेप एंड मर्डर पूर्व प्रिंसिपल घोस की बड़ी मुस्कीले ई डी ने किए कई चौकाने वाले खुलासे पढ़े पूरी ख़बर
बंगाल रेप एंड मर्डर पूर्व प्रिंसिपल घोस की बड़ी मुस्कीले ई डी ने किए कई चौकाने वाले खुलासे पढ़े पूरी ख़बर

बंगाल रेप एंड मर्डर कांड में अब कई बड़े बड़े खुलासे होते जा रहे हैं जो लोगों को आश्चर्य में डाल रहीं हैं और पूर्व प्रिंसिपल घोस की मुस्किले बढ़ती जा रहीं हैं जब से केस में ई डी ने जांच शुरु किया हैं कई चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहें हैं आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उन्हें पहले ही सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था और अब वह केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में हैं

इस बीच, एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि संदीप घोष रिश्वत के पैसे कैसे और किसे भेजते थे।
सूत्रों के मुताबिक, आरजी कर अस्पताल के भ्रष्टाचार के पैसे को अन्यत्र भेजा जा रहा था। ED अधिकारियों का दावा है कि कई कंपनियां खोलकर इस पैसे को दूसरी जगह पहुंचाया गया। जांच में शुरुआती चरण में 8-10 कंपनियों का पता चला है, जिनके खातों का उपयोग रिश्वत के पैसों को भेजने के लिए किया गया था।
केंद्रीय एजेंसी का कहना है कि ये कंपनियां संदीप के करीबी और रिश्तेदारों के नाम पर खोली गई थीं। इस कांड में संदीप के करीबी प्रसून चटोपाध्याय को भी हिरासत में लिया गया है। उनके घर पर भी छापेमारी और पूछताछ की गई। संदीप घोष के ससुराल में भी छापा मारा गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।