सांदीपनी के शिक्षकों ने कक्षा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला में सीखा कक्षा प्रबंधन के गुर क्या कुछ हुआ़ ख़ास जानें पढ़े पूरी ख़बर

सांदीपनी के शिक्षकों ने कक्षा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला में सीखा कक्षा प्रबंधन के गुर क्या कुछ हुआ़ ख़ास जानें पढ़े पूरी ख़बर
सांदीपनी के शिक्षकों ने कक्षा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला में सीखा कक्षा प्रबंधन के गुर क्या कुछ हुआ़ ख़ास जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री में एक दिवसीय कार्यशाला सत्र 2024-25 का आयोजन विद्यालय के मल्टीपर्पस हॉल में किया गया 'कक्षा प्रबंधन' विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में क्लासरूम मैनेजमेंट को सुनियोजित ढंग से सुगम्य बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ कराए गए।

इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में सौरभ विश्वकर्मा ने आडियो-विजुअल तथा गतिविधियों के माध्यम से कक्षा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने की सरल विधियाँ साझा किया। उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों से वार्तालाप  शैली से जुड़ने तथा उनकी समस्याओं एवं मानसिक स्तर से परिचित होकर उनके समुचित विकास पर कार्य करने की सलाह दी ।

उक्त कार्यशाला में विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी शैक्षणिक समन्वयक शर्मिष्टा सरकार पूजा सिंह उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन स्वेच्छा वर्मा व शिवानी राजवार ने किया।