4 मौत CG ब्रेकिंग: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की दर्दनाक मौत... यहां तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से दो बाइक सवारों की मौत... वहीं यहां तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिड़ंत से दो की मौत.... दो की हालत नाजुक......

4 मौत CG ब्रेकिंग: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की दर्दनाक मौत... यहां तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से दो बाइक सवारों की मौत... वहीं यहां तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिड़ंत से दो की मौत.... दो की हालत नाजुक......

राजनांदगांव/ बालोद। दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार की दर्दनाक मौत हो गई। एक घटना बालोद में हुई तो, दूसरी राजनांदगांव में हुई। बालोद में तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। दो की मौत हो गई। वहीं दो की हालत नाजुक है। वहीं राजनांदगांव में तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से दो बाइक सवारों की मौत हो गई। सड़क पर तड़पता छोड़कर चालक भाग गया। 

 

बालोद में तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिड़ंत, दो की मौत

 

तेज गति से बाइक चलाना युवकों को भारी पड़ गया। तेज रफ्तार दो बाइक की आपस में भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर तौर से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक युवराज साहू व उमेश कुमार कच्चे से दल्लीराजहरा अपने घर आ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बाइक पर पुकेश मरकाम व अमन टांडिया घोठिया से भानुप्रतापपुर की तरफ आ रहे थे।

 

 
डौंडी ब्लॉक के गुदुम गांव के पास दोनों बाइक आपस में भीड़ गए। दुर्घटना में 24 वर्षीय युवराज साहू की मौके पर मौत हो गई, वहीं 20 वर्षीय पुकेश मरकाम की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है।

 

राजनांदगांव में तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से दो बाइक सवारों की मौत

 

अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। घटना राजनांदगांव मार्ग पर साल्हेभर्री बढ़ईटोला मोड़ की है। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार अज्ञात तेज रफ्तार वाहन से टकरा गए। इस जोरदार भिडं़त में बाइक के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने दोनों बाइक सवारों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

मरच्यूरी में रखा शव

 

वाहन के नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस मृतकों की शिनाख्ती में जुटी है। लाश का पंचनामा कर अस्पताल की मरच्यूरी में रखा गया है। पुलिस मामला दर्ज कर ठोकर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। वहीं दोनों बाइक सवारों के नंबर प्लेट के सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है ताकि युवकों की किसी तरह पहचान हो पाए।

 

नहीं हो पाई बाइक सवार मृतकों की शिनाख्त

 

रोड एक्सीडेंट में मृत बाइक सवारों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि साल्हेभर्री मोड़ के पास बाइक क्रमांक सीजी 04 डीजी 4150 सवार दो युवकों की किसी अज्ञात वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई। अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला। लेकिन भिड़त में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी चकनाचूर हो गई। मार्ग में आवाजाही करने वालों नें बाइक सवारों को देखा और 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।