CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनिति, सीएम बघेल का ये दांव साबित होगा मास्टरस्ट्रोक?
छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं, चुनावी सीजन में वादों और दावों का दौर भी जोरों पर है। जहां एक ओर सीएम भूपेश बघेल कर्जमाफी करने और धान की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर किसानों को साधने में जुटी हुइ है तो दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस के इस दांव का काट लाने की तैयारी में है। लेकिन इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि इस बार भाजपा के लोग भी कांग्रेस को ही वोट करेंगे, क्योंकि वे जानते हैं कि कर्ज तो उनका भी माफ होता है, 20 क्विंटल/एकड़ धान तो उनका भी खरीदा जाएगा। पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार के काम से सब खुश हैं, तभी तो भाजपा नेता स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन के लिए चिट्ठियाँ लिखते हैं। उनका भी है भरोसा बरकरार…फिर से कांग्रेस सरकार।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में किसानों की कर्जमाफी करने का ऐलान किया है। इससे पहले उन्होंने धान की कीमत में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में किसानों का अहम योगदान होता है। ऐसे में सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए एक के बाद एक कई वादे कर रही है, जिसके बाद से ये कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस वापसी कर सकती है। हालांकि ऐसा कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि भाजपा ने अभी अपने पत्ते खोले नहीं है।