सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री मे संपन्न हुआ़ विकासखंड स्तरीय कराटे प्रतियोगिता इन स्कूलों के बच्चे भी हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री मे संपन्न हुआ़ विकासखंड स्तरीय कराटे प्रतियोगिता इन स्कूलों के बच्चे भी हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री मे संपन्न हुआ़ विकासखंड स्तरीय कराटे प्रतियोगिता इन स्कूलों के बच्चे भी हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//विकासखण्ड  स्तरीय शालेय क्रीड़ा कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री मस्तूरी मे 14 वर्ष बालक,बालिका 17  वर्ष बालक,बालिका,19 वर्ष बालक,बालिका स्पर्धा कराया गया जिसमे विकाशखण्ड के अंतर्गत आने वाली स्कूल डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल,सेजेस स्कूल पचपेड़ी स्कूल , संदीपनी पब्लिक स्कूल के कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया आयोजन मे मस्तूरी ब्लाक के क्रीड़ा प्रभारी अवधराम चंद्राकर वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक एवं मस्तूरी ब्लॉक के व्यायाम शिक्षकों के उपस्थिति मे यह प्रतियोगिता सम्पन्न करवाया गया इस प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेंगे जो आने वाले 30 जुलाई बालिका एवं 31 जुलाई बालक वर्ग में भाग लेंगे संदीपनी पब्किक स्कूल के प्राचार्य देबोज्योती मुखर्जी ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और आगे होने वाले प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ने की बात कही खेलो को बढ़ावा देते हुवे कहा और भी होने वाली प्रतियोगिता मे संदीपनी पब्लिक स्कूल के बच्चे भाग लेने के लिए तैयार है उनके प्रदर्शन से भी बहुत अच्छे परिणाम देखे जा रहे गई । महेंद्र पटेल सर आशीष मिश्रा सर लखन देवांगन सर,फिज़ा बानो अभिषेक पटेल सर और गुलशन सर के सहयोग से सम्पन्न हुआ।