महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची जारी किस गलती के कारण 11 हजार 591 फॉर्म हुए रिजेक्ट कंही आपसे भी तो नहीं हुई ये वाली गलती जानें पढ़े पूरी खबर

महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची जारी किस गलती के कारण 11 हजार 591 फॉर्म हुए रिजेक्ट कंही आपसे भी तो नहीं हुई ये वाली गलती जानें पढ़े पूरी खबर
महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची जारी किस गलती के कारण 11 हजार 591 फॉर्म हुए रिजेक्ट कंही आपसे भी तो नहीं हुई ये वाली गलती जानें पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लिए अंतिम सूची आ गई है। योजना में कुल 11 हजार 591 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं। ये फॉर्म गलत जानकारी या दस्तावेज के चलते रिजेक्ट हुए
हैं। इसमें से कुछ फॉर्म तो जिनकी शादी नहीं हुई उन्होंने भी भरा है।
आवेदन फॉर्म की जांच करने वाले नोडल अधिकारियों ने बताया, कि योजना का फायदा उठाने के लिए कई लोग जो पात्र नहीं है उन्होंने भी आवेदन दिया। हालांकि दस्तावेजों की
जांच के बाद उनके फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है। गलत जानकारी देने वाले आवेदनकर्ताओं पर आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद की जाएगी।

नोडल अधिकारियों ने इस तरह के आवेदन रिजेक्ट किए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया,कि ऐसी महिलाएं जो अपने पति के साथ रह रही हैं, लेकिन उन्होंने परित्यक्ता का सर्टिफिकेट लगा दिया है उनके फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। इसके अलावा जिन युवतियों की शादी नहीं हुई है उन लोगों ने भी आवेदन फॉर्म भरा है। इसके अलावा कुछ जिलों में पुरुषों ने भी आवेदन फॉर्म भरा जिन्हें जांच के दौरान ही निरस्त कर दिया गया। साथ ही इनकम टैक्स देने वाले और सरकारी नौकरी में परिजनों के
होने के बावजूद आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं का फॉर्म भी रिजेक्ट किया गया है।

72 लाख से ज्यादा महिलाओं ने भरा था आवेदन महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की है।इससे जुड़ी और खबर पुरुष ने भरा महतारी वंदन योजना का फॉर्म: पेंड्रा के कलम
सिंह बोले- परिवार में कोई महिला नहीं, शासन मेरी मांग पर करे विचार