मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत सोन में मौली माता मंदिर की भवन हो चुकी थी पूरी तरह से जर्जर जनपद सभापति ओमप्रकाश पैकरा सोन सरपंच प्रतिनिधि अशोक कैवर्त के सहयोग से हो रहा भवन का पुनर्निर्माण पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत सोन में मौली माता मंदिर की भवन हो चुकी थी पूरी तरह से जर्जर जनपद सभापति ओमप्रकाश पैकरा सोन सरपंच प्रतिनिधि अशोक कैवर्त के सहयोग से हो रहा भवन का पुनर्निर्माण पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत सोन में 
मौली माता मंदिर की भवन की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जिसको बनाने के लिए कार्य तेज कर दिए गए हैं इसी सिलसिले में आज मौली माता मंदिर में नए बनने वाले भवन के लिए भूमि पूजन किया गया जहां ग्रामीणों के साथ साथ पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ग्राम पंचायत सोन के जनपद सदस्य एवं मस्तूरी जनपद पंचायत के सभापति ओम प्रकाश पैकरा ने बताया कि यह मंदिर लगभग 100 साल पुरानी है इससे सभी ग्रामीणों की आस्था जुड़ी हुई है गांव में कुछ भी शुभ कार्य होने से पहले या कोई व्यक्तिगत कार्य करने से पहले एक बार मौली माता मंदिर जरूर पहुंचते हैं पर विगत वर्षों से मौली माता मंदिर का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका था जिसको मैं अपने फंड से पंचायत के माध्यम से निर्माण करवा रहा हूं जिसमे सभी गांव वालो का सहयोग मिल रहा है वही ग्राम पंचायत सोन के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कैवर्त ने बताया कि ग्रामीणों की मांग थी कि भवन जर्जर हो चुकी है जिस को फिर से बनाया जाए इन्हीं सभी बातों को लेकर हम सभी ग्रामीण जनपद सभापति के पास गए थे और उन्होंने इसमें सहयोग किया और अपने फंड से इसको बनवाने में सहयोग दिया जिसका आज भूमि पूजन किया गया ग्रामवासी इस बात से बहुत प्रसन्न है कि मंदिर का फिर से पुनर्निर्माण हो रहा है