ग्राम पंचायत सुकुलकारी में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए फलदार व छायादार पौधे पंचायत के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इन पौधों की देखभाल करने की ली शपथ




ग्राम पंचायत सुकुलकारी में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए फलदार व छायादार पौधे गांव के सरपंच व पंचो व ग्रामीणों ने इन पौधों की देखभाल करने की शपथ लिया है
पौधरोपण कार्यक्रम के तहत विगत दिनों विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस दौरान लोगों ने फलदार व छायादार पौधे रोपित किए सरपंच प्रतिनिधि युवराज पैकरा ने कहा कि इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपित किए जाएं। पेड़- पौधों के अंधाधुंध दोहन से यह स्थिति बनी है। उन्होंने सभी से पौधे लगाने व उनका संरक्षण किए जाने की अपील की कई जगहों पर पौधरोपण कर उनके संरक्षण की शपथ ली। और कहा कि तापमान में हो रही निरंतर वृद्धि और मानसून परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सदस्य सरपंच प्रतिनिधि युवराज पैकरा रोजगार सहायक अश्वनी कुर्रे पंच गण बहादुर,सुरेंद्र साहू,हरबाई सोनी, धरमीन कमलाकर,युवा सदस्य बिरुराय,आकाश कुर्रे,प्रदीप महिलांगे फिरंता रात्रे आदि उपस्थित रहे