ग्राम पंचायत सोनसरी में भवन निर्माण का नीव रखने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं जिला पंचायत सदस्य व सभापति ये भी रहे उपस्थित पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनसरी में बीते दिनों प्रस्तावित पंचायत भवन निर्माण की भूमि पूजन के शुभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव पहुंचे जहां उन्होंने पंचायत भवन निर्माण कार्य की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया इस अवसर पर उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच पति दशोद पटेल ने बताया कि उनके कार्यकाल में लगातार सभी का सहयोग प्राप्त हो रही है और गांव में लगातार विकास कार्य कराया जा रहा है वहीं उपसरपंच पिंटू साहू बताते हैं कि बीते 3 वर्षों से लगातार गांव में विकास कार्य चल रहा है चाहे वह सीसी रोड के निर्माण हो तालाब गहरीकरण हो या भवन निर्माण सब के सहयोग से पंचायत में चौमुखी विकास का कार्य लगातार चल रहा है इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव ओमप्रकाश पैकरा सभापति सरपंच बिनेश्वरी दशोद पटेल उपसरपंच पिंटू साहू शोभीत साहू हरेलू शांति शीतल शाधमती रेशमी परमेश्वर हेमनाथ विनोद सोनाई बाई पंचायत के सभी पंच व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे