CG- ट्रेन से गिरकर युवक की मौत: 6 माह बाद लौट रहा था घर... घर पहुंचने से पहले आ गई मौत.... दरवाजे पर था खड़ा.... ट्रेन से गिरा.... सोते रहे परिजन... 3 किमी दूर मिला शव.....




...
जांजगीर-चांपा 27 नवंबर 2021। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने परिजनों के साथ करीब 6 माह बाद घर लौट रहा था। हादसे के दौरान परिजन सो रहे थे। अन्य यात्रियों ने उन्हें जगाकर सूचना दी। इसके बाद अगले स्टेशन पर GRP को सूचना दी और युवक को तलाश करने निकले। करीब 3 किमी पहले रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला। GRP ने इसकी सूचना जांजगीर थाने को दी। पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी पसंजीत चौधरी पुत्र हुगली चौधरी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रहकर काम करता है।
वह अपने परिजन अशोक के साथ घर जाने के लिए हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से निकला था। देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच वह ट्रेन के दरवाजे पर ही खड़ा था। ट्रेन ने जांजगीर-नैला स्टेशन क्रॉस किया, इसी दौरान पसंजीत नीचे गिर पड़ा। उस समय अशोक सो रहा था। हादसा होते देख अन्य यात्रियों ने अशोक को जगाकर इसकी जानकारी दी। ट्रेन जब चांपा स्टेशन पर पहुंची तो अशोक नीचे उतरा और GRP को सूचना दी। इसके बाद GRP टीम उसे लेकर पसंजीत को तलाश करने निकली। करीब 3 किमी आगे जोबी गांव के तालाब के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला।