धार्मिक आस्था का अपमान करने वाले आरोपी गिरफ्तार......आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर समाज में था रोष व्याप्त....एफआईआर के बाद गिरफ्तारी के डर से हो गए थे फरार... जानिए पूरा मामला




बलौदाबाजार:- सिटीकोटवाली पुलिस ने शुक्रवार को धार्मिक आस्था का अपमान करने फोटो झंडे को तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
बीते बुधवार की रात परसाभदेर निवासी पिंटू बंजारे ने थाना सिटीकोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया था की भारतीय युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रणम्य पांडे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर शहर के दुर्गा चौक के पास धार्मिक आस्था का अपमान किया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 घण्टे भीतर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।
आवेदक पिंटू बंजारे पिता ने बताया कि 2 फरवरी की रात्रि 10 बजे दुर्गा चौक के पास अपने दोस्तों के साथ खड़ा था उसी दौरान प्रणम्य पांडे अपने 05 दोस्तों रघुवेंद्र डोंगरे,संजय सोनी,राजकुमार साहू,चंदू डोंगरे व निखिल रगड़े के साथ आकर उससे जातिसूचक गाली गलौज कर, पास मे स्थित बाबा गुरु घासीदास के फोटो एवं झंडे के साथ तोड़फोड़ किया जिस पर थाना सिटीकोटवाली में एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा आरोपयों के विरुद्ध धारा 295A,34 भादवि, 3(2) एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
अपराध पंजीबद्ध होने पश्चात सभी आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए थे।सिटीकोतवाली पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। साइबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा भी आरोपियों के छिपने के पता ठिकाने का सुराग ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जा रहा था।
लगातार पता तलाश करने के बाद शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज होने के 36 घंटे के भीतर प्रकरण के सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
ये है आरोपी
01. प्रणम्य में पांडेय पिता पवन कुमार उम्र 28 वर्ष नयापारा दुर्गा चौक बलौदाबाजार
02. रघुवेंद्र डोंगरे पिता राजेंद्र उम्र 26 वर्ष नयापारा आजाद चौक बलोदा बाजार
03. संजय सोनी पिता भोला सोनी उम्र 25 वर्ष स्वीपर कॉलोनी भैसापसरा बलोदा बाजार
04. राजकुमार साहू पिता नंद कुमार उम्र 19 वर्ष संजय कॉलोनी बलौदाबाजार
05. चंदू डोंगरे पिता महेश उम्र 19 वर्ष केसरवानी धर्मशाला के पीछे बलोदा बाजार
06. निखिल रगड़े पिता मुकेश रगड़े उम्र 19 वर्ष स्वीपर कॉलोनी बलोदा बाजार