फ़ाइनल डे पर इतिहास रचने उतरेगा भारत 10 साल का सूखा ख़त्म करने कि है पूरी तैयारी जीत से 280 रन है दूर किंग कोहली और रहाणे क्रीज पर पढ़ें पूरी खबर

फ़ाइनल डे पर इतिहास रचने उतरेगा भारत 10 साल का सूखा ख़त्म करने कि है पूरी तैयारी जीत से 280 रन है दूर किंग कोहली और रहाणे क्रीज पर पढ़ें पूरी खबर
फ़ाइनल डे पर इतिहास रचने उतरेगा भारत 10 साल का सूखा ख़त्म करने कि है पूरी तैयारी जीत से 280 रन है दूर किंग कोहली और रहाणे क्रीज पर पढ़ें पूरी खबर

इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला अब रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है टीम इंडिया को पाचवे दिन 90 ओवरों में 280 रनो कि जरुरत है जबकि अभी 7 विकेट हाथ में है वही कोहली और रहाणे क्रींज में जमे हुए है आपको बताते चले कि ICC टूर्नामेंट में अपने दस साल के खिताबी सूखे को खत्म करने कि इंडिया भरषक प्रयास पर है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ICC टूर्नामेंट के फाइनल में अपने दबदबे को और मजबूत करना चाहेगी। भारत ने अपना पिछला ICC खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रोफी के रूप में जीता था।


इसके बाद से भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी। भारतीय टीम ने 2021 में WTC का पिछला फाइनल भी खेला था लेकिन तब उसे न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

खास है WTC फाइनल

पहली बार ओवल में जून के महीने में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यहां जुलाई से ही टेस्ट खेला जाता रहा है।
पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कोई टेस्ट मैच खेलेंगी।
रोहित शर्मा 5वें भारतीय कप्तान हैं जो ICC टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे है 
इससे पहले कपिल देव, सौरव गांगुली, धोनी, कोहली ICC टूर्नामेंट फाइनल में कप्तानी कर चुके हैं।
मैदानी अंपायरों के पास फैसला रेफर करने से पहले ‘सॉफ्ट सिग्नल’ देने का अधिकार नहीं 

फाइनल ड्रॉ या टाई होने पर
अब दोनों टीमों खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। हालांकि, अगर मैच किन्हीं वजहों से ड्रॉ या टाई पर छूटा तो दोनों टीमों के बीच ट्रोफी शेयर होगी। मतलब दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित होंगी।

रिजर्व डे कब इस्तेमाल होगा
इस महत्वपूर्ण मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। मगर इसका इस्तेमाल सिर्फ इसलिए नहीं होगा कि पांच दिनों मे मैच का नतीजा नहीं निकल सका। अगर बारिश की वजह से खेल का ज्यादा नुकसान होता है तभी फाइनल के रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।


कितनी है इनामी राशि


विजेता टीम को एक मेस (गदा की तरह की ट्रोफी) के अलावा 16 लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। रनर्स-अप टीम को इसका आधा यानी आठ लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। मैच का नतीजा नहीं निकलने की स्थिति में विजेता और उपविजेता को मिलने वाली राशि जोड़कर दोनों टीमों को आधा-आधा पैसा दिया जायेगा