शिवनाथ नदी मे नहाने गया युवक लगाया छलांग नदी के तेज बहाव में फसा मृत घंटो बाद कुकुर्दीकला मे मिला शव पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला

शिवनाथ नदी मे नहाने गया युवक लगाया छलांग नदी के तेज बहाव में फसा मृत घंटो बाद कुकुर्दीकला मे मिला शव पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला
शिवनाथ नदी मे नहाने गया युवक लगाया छलांग नदी के तेज बहाव में फसा मृत घंटो बाद कुकुर्दीकला मे मिला शव पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला

मस्तूरी। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत जोंधरा निवासी कलेश्वर पटेल पिता कोंदा पटेल उम्र 35 वर्ष जो मानसिक रूप से कमजोर था, जो जोंधरा से लगे शिवनाथ नदी के चेक डेम नहाने के लिए तकरीबन 11:00 बजे के आसपास गया हुआ था, बताया जाता है की ग्रामीण नहाने के लिए डेम में छलांग लगा दिया जिसके बाद नदी मे तेज बहाव में फस गया और निकल नहीं पाया वहां उपस्थित ग्रामीणों ने चेक डेम के आसपास बहुत देर तक  खोज खबर लिया पर नहीं मिला, कुछ घंटे बाद कलेश्वर की मृत शरीर जोंधरा से तकरीबन 3 किलोमीटर आगे ग्राम पंचायत कुकुर्दीकला में धान खरीदी केंद्र के पास नदी किनारे में तैरते हुआ मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों को जैसे ही मिली आसपास सनसनी फ़ैल गई, जिसके बाद मृतक के पिता कोंदा पटेल ने पचपेड़ी थाना पहुंच कर मामले की सूचना दिया, मौके पर पचपेड़ी पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर आगे की करवाही में जुट गई है।