बिलासपुर जिले के तीन शिक्षको ने राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान प्रायोगिक किट विषय पर शिक्षको का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में राज्य का किया प्रतिनिधित्व कौन है वो शिक्षक और वो स्कूल जिन्हे मिला मौका जाने सब कुछ पढ़े पूरी खबर




जिले के तीन शिक्षक जितेन्द्र नायक शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरारी मस्तूरी गौरीशंकर कौशिक शासकीय पूर्व.माध्यमिक विद्यालय कुरेली तखतपुर विजय कुमार गौराहा शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिटकुला मस्तूरी ने एन .सी. ई.आर. टी. के क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान भोपाल में आयोजित 19 से 23 सितंबर 2022 विज्ञान प्रायोगिक किट विषय पर शिक्षकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में विज्ञान किट के विभिन्न उपकरणों का उपयोग करना, कक्षा 6 से 10 तक के विज्ञान के प्रायोगिक कार्य को कुशलता पूर्वक संपादित करने संबंधी कौशल आधारित गतिविधियां कराई गई।
ज्ञात हो कि राज्य सभी मिडिल और हाईस्कूलो में विज्ञान किट प्रदान किया गया है।
इस राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, और मध्यप्रदेश के शिक्षकों ने भी भाग लिया।