भोयरा मरार पटेल समाज जिला बिलासपुर का बैठक डॉ भीमराव अंबेडकर स्कूल में हुआ संपन्न सर्वसम्मति से पुनः कार्तिक राम पटेल को जिला बिलासपुर का अध्यक्ष चुना गया वही नए पदाधिकारियों का किया गया चयन पढ़े पूरी खबर




आज दिनांक 19/6/2022 दिन रविवार को भोयरा मरार पटेल समाज जिला बिलासपुर का बैठक डॉ भीमराव अंबेडकर स्कूल में रखा गया था जिसमें सर्वसम्मति से पुनः श्री कार्तिक राम पटेल जी को भोयरा मरार पटेल समाज जिला बिलासपुर का अध्यक्ष बनाया गया एवं नए पदाधिकारियों का चयन किया गया
जिला सचिव
श्याम कार्तिक पटेल बिलासपुर ,कोषाध्यक्ष श्री गणेश राम पटेल सोन परीक्षेत्र,
संयोजक श्री मोती लाल पटेल नवापारा परीक्षेत्र ,
महासचिव श्री शिव कुमार पटेल लोखंडी परी क्षेत्र ,
उप कोषाध्यक्ष श्री भुवन पटेल कोनाचरा ,
उपसचिव श्री चंद राम पटेल लोखंडी ,विधि सलाहकार
श्री ताजू राम पटेल बहतरा परिक्षेत्र ,
कार्यकारी अध्यक्ष
श्री जयचंद पटेल सोन परीक्षेत्र,
मीडिया प्रभारी शिव पटेल बिलासपुर ,
प्रचार सचिव श्री राजकुमार पटेल रतनपुर परीक्षेत्र,
संचालक
श्री डॉ हेमंत पटेल अमलडीहा परीक्षेत्र ,
संरक्षक
श्री केजहां पटेल, सुधा पटेल जनवाली पटेल ,जीराखन पटेल ,भगवंता प्रसाद पटेल ,
उपाध्यक्ष विष्णु पटेल ,
सदस्य
श्री कीर्तन पटेल, फिरत पटेल ,संतोष पटेल ,रामदयाल पटेल , देवेंद्र कुमार पटेल प्रशांत पटेल सर्वसम्मति से चुने गए