CG- 5 साल का नन्हा सिपाही: पिता के निधन के बाद दी गई बाल आरक्षक की नौकरी... SP ने दिए नियुक्ति पत्र....
5-year-old young soldier child constable SP gave appointment letters, 5-year-old young soldier




5-year-old young soldier
Ambikapur: पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा 5 वर्षीय जितेंद्र राज सिंह को बाल आरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। तत्कालीन उप निरीक्षक आलक्ष्मी राम के आकस्मिक निधन के पश्चात पुत्र को शासकीय सेवा के आदेश जारी किये गए। सरगुजा पुलिस द्वारा स्वर्गीय उप निरीक्षक आलक्ष्मी राम के परिवार को सांत्वना देकर किसी भी सहायता हेतु आश्वास्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा सरगुजा पुलिस मे तत्कालीन पदस्थ उप निरीक्षक स्वर्गीय आलक्ष्मी राम के आकस्मिक निधन पर सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर स्वर्गीय उपनिरीक्षक के पुत्र जीतेन्द्र राज सिंह को आज दिनांक को अनुकम्पा न्युक्ति आदेश प्रदान कर बाल आरक्षक के पद पर पदस्थ किया गया. पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा स्वर्गीय उप निरीक्षक आलक्ष्मी राम के आकस्मिक निधन पर परिवार से मिलकर सांत्वना दी गई।
परिवार को किसी भी प्रकार की आवश्यकता मे सरगुजा पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वास्त किया गया, अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी होते ही परिवार द्वारा ख़ुशी जाहिर की गई एवं सरगुजा पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही जल्द कर नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर आभार भी प्रकट किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक उप निरीक्षक (एम) अभय सिंह,रीडर अजीत मिश्रा, स्टेनो फबियानुस तिर्की सहित कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.