POLITICAL NEWS : जेल में बंद केजरीवाल क्यों नहीं देंगे CM पद से इस्तीफा? आतिशी ने संविधान से लेकर राजनीति तक समझा दी
POLITICAL NEWS




शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की जेल हो गई है. उन्हें सोमवार को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जेल जाने के बाद उनके इस्तीफे को लेकर तमाम सवाल खड़े होने लगे. इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका तक डाली गई मगर केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे. इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दी है.
आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे. इस दौरान उन्होंने संविधान से लेकर राजनीति तक की सारे बातें समझा दीं. आतिशी ने कहा कि जनप्रतिनिधि कानून कहता है कि जब तक सजा ना हो इस्तीफा नहीं देना होगा. केजरीवाल के पास पूरा बहुमत है. उन्होंने कहा कि इससे जुड़े दो लीगली और संवैधानिक प्रावधान है.
https://twitter.com/ANI/status/1775025922074435791
आतिशी ने समझाया संविधान और कानूनी प्रावधान
सबसे पहले रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट (जनप्रतिनिधि कानून) ये कहता है कि अगर आपकी दो साल से ज्यादा कन्विक्शन हो तो फिर आप एक जनप्रतिनिधि नहीं रह सकते हैं चाहे आप विधायक हों या फिर सांसद हों. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कोई कन्विक्शन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ अभी तक चार्जशीट भी पेश नहीं हुई है.
केजरीवाल के इस्तीफे देने का कोई कारण नहीं
आतिशी ने कहा कि दूसरी बात ये है कि इस देश का संवैधानिक प्रावधान ये कहता है कि जिस मुख्यमंत्री के पास पूर्ण बहुमत नहीं हो वही सीएम पद से इस्तीफा दे सकता है. केजरीवाल के पास पूर्ण बहुमत है. दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार है. इसलिए अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे देने का कोई भी कारण नहीं है. बता दें कि आतिशी ने आज कई खुलासे किए.