महासमुंद पुलिस चौकी बलौदा की कार्यवाही 35 लीटर महुआ शराब पल्सर मोटरसायकल के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

महासमुंद पुलिस चौकी बलौदा की कार्यवाही 35 लीटर महुआ शराब  पल्सर मोटरसायकल के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू एव एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में दिनांक 17/03/2022 
मुखबीर से सूचना मिला की 220 पल्सर बाइक क्रमांक CG14-MM-0308 में एक व्यक्ति उड़ीसा से सरायपाली की ओर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते आ रहा है की सूचना पाकर चौकी बलौदा स्टाफ द्वारा सिरपुर नाका  के पास घेराबंदी कर उक्त मोटरसायकल चालक को पकड़ा गया जिसका तलाशी लेने पर  उसके  पास एक सफेद रंग के बोरी के अंदर भरी 07 नग 05-05 लीटर वाली प्लास्टिक पॉलीथिन प्रत्येक में05-05लीटर महुआ शराब भरी कुल  35 लीटर  महुआ शराब मिला जो आरोपी से उसका नाम पता  पूछने पर अपना नाम लक्ष्मीकांत यादव पिता स्वर्गीय तुलाराम यादव उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नं ,02 महलपारा सरायपाली का होना बताया जो आरोपी के पास से महुआ शराब 35 लीटर  कीमत ₹7000 एवं एक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर  कीमत लगभग 40000₹ कुल जुमला 47000₹ जप्त किया गया जो आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं आरोपी लक्ष्मीकांत यादव का कृत्य अपराध धारा 34 (2)  आबकारी एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।।।।सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलौदा श्री नसीम उद्दीन खान, प्रधान आरक्षक पंकज बाघ आर, विजय विकास दिव्य ,सुभाष यादव ,पेखन माथुर ,संदीप प्रधान ,सैनिक दिनेश प्रधान का विशेष योगदान रहा ।।।