मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत कोनी में नाली निर्माण कार्य का जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज ने सरपंच धनबाई कैवर्त के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया भूमि पूजन पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत कोनी में नाली निर्माण कार्य का जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज ने सरपंच धनबाई कैवर्त के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया भूमि पूजन पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत कोनी मे मस्तराम विश्वकर्मा के घर से मेन रोड नाली निर्माण कार्य योगेश शुक्ला के घर से लाल जी केवट के घर तक नाली निर्माण कार्य दोनों ही कार्यों के भूमि पूजन करने के लिए जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज आज कोनी पहुंची और धन बाई सरपंच कोनी के साथ पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया  इस अवसर पर मनी राम कैवर्त जय कुमार मनहर उषा बाई कैवर्त कारी बाई सतेन्द्र मिश्रा तुकेष मनहर संतोष कैवर्त देव प्रसाद साहू दिलहरण विश्वकर्मा रेवती कैवर्त घसनिन बाई सहोद्रा बाई कांति बाई जायसवाल ग्रामीण व स्व सहायत समूह के सदस्य उपस्थित रहे आपको बताते चले की नाली न होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। इससे गंदा पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय बना रहता है वही ग्रामीण गंदे पानी के बीच से आने-जाने को विवश थे और बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जा रही थी पानी से बदबू आने से संक्रामक बीमारियों का भय सताता रहता था पर अब ग्रामीणों को इन सभी समस्याओ से निजाद मिलने जा रहा है और इसको लेकर सभी ग्राम वासियों के चेहरे खिले खिले नजर आ रहे है