बैद्यराज संघ के साथ पादप बोर्ड की बैठक भीमा देव प्रांगण कोटाभर्री मे संपन्न...पादप बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन ने सुनी बैदराज संघ की समस्या

बैद्यराज संघ के साथ पादप बोर्ड की बैठक भीमा देव प्रांगण कोटाभर्री मे  संपन्न...पादप बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन ने सुनी बैदराज संघ की समस्या

नगरी शंभू शक्ति स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान नगरी का बैठक छत्तीसगढ़ शासन पादप बोर्ड के साथ भीमा देव प्रांगण कोटाभर्री मे सम्पन्न हुआ । विदित हो कि बैदराज संघ के द्वारा आयोजित ऋषि पंचमी कार्यक्रम में शरीक होने प्रदेश मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का आगमन भीमा देव प्रांगण हुआ था । इस कार्यक्रम में बैदराज संघ ने अपने साथ हुए उपेक्षा के कारण मुख्यमंत्री के समक्ष ही नाराजगी जाहिर किया था । जिसके बाद मुख्यमंत्री जी त्वरित संज्ञान में लेते हुए पादप बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष व अधिकारी बैदराजो के साथ समस्याओं के निराकरण हेतु भीमा देव प्रांगण में बैठक किया गया तथा सभी बैदराजो को उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया । इस कार्यक्रम में पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम कृष्ण पाठक अधिकारी जे एस सी एस राव छत्तीसगढ़ बैद राज संघ अध्यक्ष दशरथ नेताम ,जिला अध्यक्ष भगवान सिंह नेताम ,कोषाध्यक्ष जानकी प्रसाद कुलस्ते , रामलाल कुंजाम,भानु प्रताप निषाद, संरक्षक मया राम नागवंशी ,सुकलाल मरकाम , प्रदेश प्रवक्ता दादा चंद्रहास मरकाम ,मानेंद्र मरकाम, सदस्य भुनेश्वर नेताम ,भानु राम मंडावी ,देव सिंह मंडावी ,भगवती पटेल ,कमलेश नेताम ,सुभाष मंडावी, सुरेश कुंजाम ,ओकार मरकाम ,विक्रम मंडावी ,रमेश पुजारी, पूनऊ राम प्रजापति, मिडिया प्रभारी तानुज चन्द्र ध्रुव मौजूद थे ।