आदिवासियों की 32% माँग पर समाजसेवी सन्नी छाजेड़ ने दी समर्थन...विशाल समाज के बीच आत्मीय सहयोग प्रदान किया...

आदिवासियों की 32% माँग पर समाजसेवी सन्नी छाजेड़ ने दी समर्थन...विशाल समाज के बीच आत्मीय सहयोग प्रदान किया...
आदिवासियों की 32% माँग पर समाजसेवी सन्नी छाजेड़ ने दी समर्थन...विशाल समाज के बीच आत्मीय सहयोग प्रदान किया...

धमतरी/नगरी...विगत दिनों 32% आरक्षण को लेकर प्रदेश सर्व आदिवासी समाज की आव्हान पर नगरी ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज ने वृहत स्तर पर महाबंद और धरना प्रदर्शन किया।आंदोलन में पूरे नगरी विकासखंड के आदिवासी परिवार अपने बच्चों को साथ लेकर आंदोलन में सम्मिलित हुए।वहीं आँदोलन के दौरान नगरी के ब्यवसायिक संगठन से समर्थन मांगी और पूरे नगर पंचायत नगरी के ब्यवसायी जनों के साथ हर वर्ग ने पूरा-पूरा समर्थन दिया।आदिवासी समाज की वैधानिक माँग को लेकर नगर के ब्यवसायी एवं स्वर्ग धाम सेवा समिति के अध्यक्ष सन्नी छाजेड़ ने आदिवासी समाज के समाजिकजनों के बीच पहूँचकर उनकी मांगो को जायद बताते हुए समर्थन दिया साथ ही वृहत स्तर पर आंदोलन में पहुंचे ग्रामीणों के लिए पेयजल की ब्यवस्था कर मानवता की परिचय दिया।वहीं उनकी मानवता और सहयोग की भावनाओं को देखकर तहसील सर्व आदिवासी समाज ने नगर पंचायत नगरी के समाजसेवी सन्नी छाजेड़ का आत्मीय आभार जताया।