National Pension Scheme (NPS) : घर बैठे मिनटों में चेक करें एनपीएस का बैलेंस, ये है आसान तरीका...

National Pension Scheme (NPS): Check NPS balance in minutes sitting at home, this is the easy way... National Pension Scheme (NPS) : घर बैठे मिनटों में चेक करें एनपीएस का बैलेंस, ये है आसान तरीका...

National Pension Scheme (NPS) : घर बैठे मिनटों में चेक करें एनपीएस का बैलेंस, ये है आसान तरीका...
National Pension Scheme (NPS) : घर बैठे मिनटों में चेक करें एनपीएस का बैलेंस, ये है आसान तरीका...

National Pension Scheme (NPS) :

 

नया भारत डेस्क : राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में निवेश करने वाले आसानी से अपने खाते में बकाया राशि देख सकते हैं। इसके लिए एसएमएस भेजकर और उमंग ऐप के जरिए बकाया राशि जांचने की सुविधा मुहैया कराई गई है। इसके अलावा एनपीएस के पोर्टल पर लॉगइन कर कुल राशि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। (National Pension Scheme)

एसएमएस से ऐसे जांचें : अगर आप एसएमएस के जरिए एनपीएस खाते में बकाया राशि की जानकारी चाहते हैं तो अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9212993399 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके जवाब में एसएमएस आएगा, जिसमें बैलेंस की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा 022-2499 3499 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (National Pension Scheme)