Mustard Oil Price Update: सरसों के तेल के दाम में हुई भारी गिरावट, जानिए क्या है 1 लीटर का भाव....
Mustard Oil Price Update: There was a huge fall in the price of mustard oil, know what is the price of 1 liter.... Mustard Oil Price Update: सरसों के तेल के दाम में हुई भारी गिरावट, जानिए क्या है 1 लीटर का भाव....




Mustard Oil Price Update :
नया भारत डेस्क : देश में महंगाई ने सारी हदें पार कर दी हैं. देश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आए दिन किसी न किसी चीज के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। सरसों के तेल के दाम में आज कोई बदलाव नही देखा गया है। बता दें कि पिछले कुछ समय से तेल के दाम स्थिर ही हैं। यूपी में पिछले महीने सरसों का तेल 181 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंच गया था। इसी बीच आज सरसों के तेल का दाम (Mustard Oil Price ) महज 153 रुपये प्रति लीटर है। (Mustard Oil Price Update)
Mustard Oil Price में नही हुआ कोई बदलाव
Commodityonline वेबसाइट के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश में आज यानी 16 जनवरी को सरसों का भाव 153 रूपए प्रति लीटर है। कल 15 जनवरी को सरसों के तेल का दाम 153 रूपए था। यानि कि आज तेल के दामों में कोई बदलाव नही हुआ है। आपको ये भी बता दें की अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल काफी कम दामों में बिक रहा है। (Mustard Oil Price Update)
सप्लाई बढ़ने से आई गिरावट
जानकारों की मानें तो उत्तर भारत में सरसों तेल की खपत ज्यादा होती है.तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल महाराष्ट्र और गुजरात में सूरजमुखी, सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली जैसे अन्य तेलों की अधिक खपत है.सप्लाई बढ़ने से भी सरसों तेल के भावो में गिरावट आई है. कमोडिटीऑनलाइन डॉट कॉम के अनुसार, यूपी में 16 जनवरी को सरसों तेल का भाव 153 रुपये प्रति लीटर है. जबकि कुछ महीने पहले सरसों का तेल यूपी में 181 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंच गया था। (Mustard Oil Price Update)
Mustard Oil Price Update (Uttar Pradesh)
शहर | भाव (प्रति लीटर) |
गाज़ियाबाद | 152 रूपए |
लखनऊ | 157 रूपए |
आगरा | 155 रूपए |
मेरठ | 147 रूपए |
अलाहाबाद | 160 रूपए |
अलीगढ़ | 145 रूपए |
कानपुर | 200 रूपए |
गौतम बुध नगर | 160 रूपए |
हाथरस | 147 रूपए |
रायबरेली | 156 रूपए |
ये हैं सरसों के तेल के फायदे
- ब्लड सर्कुलेशन का फ्लो होता है तेज
सरसों के तेल से शरीर की मालिश करने से ब्लड का फ्लो तेज होता है जिससे मांसपेशियों में तनाव में सुधार होता है. यह पसीने की ग्रंथियों को भी उत्तेजित करता है, जिससे शरीर से प्रदूषकों को बाहर निकालने में मदद मिलती है. (Mustard Oil Price Update)
- हेयर फॉल से मिलेगी मुक्ति
सरसों के तेल के इस्तेमाल से आप अपने रूखे, डल और झड़ते बालों से निजात पा सकते हैं. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ के अनुसार सरसों का तेल प्रोटीन और ओमेगा-3 अनसैचुरेटेड फैट से भरपूर होता है, जो बालों के विकास और पोषण के लिए महत्वपूर्ण सप्लीमेंट है. (Mustard Oil Price Update)
- स्किन इंफेक्शन
सरसों के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. जिनका इस्तेमाल करने से विभिन्न प्रकार की स्किन बीमारियों का इलाज किया जा सकता है. सरसों का तेल चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है. इसके इस्तेमाल से स्किन की को कई सारे फायदे होते हैं. सरसों का तेल विटामिन बी से भरपूर होता है, जो स्किन को चमकदार और स्वस्थ बनाए रखने के लिए फायदेमंद होता है. नहाने से पहले तेल की मालिश करने से शरीर और त्वचा दोनों हेल्थ अच्छी रहती है. (Mustard Oil Price Update)
- फटी एड़ियों में कारगर
सर्दियों के मौसम में फटी एड़ियां और फटे नाखून की समस्या आम हो जाती है. ऐसे में सरसों के तेल का इस्तेमाल करने से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. नियमित यूज करने से आपकी फटी एड़ियों की समस्या खत्म हो जाएगी. (Mustard Oil Price Update)
- दातों की तकलीफ में फायदेमंद
दांतों की परेशानी में सरसों का तेल फायदेमंद होता है. मस्टर्ड ऑयल में नमक मिलाकर रगड़ने से लाभ मिलता है. ऐसा करने से दांत भी मजबूत होते हैं. (Mustard Oil Price Update)
- जोड़ों के दर्द
सरसों का तेल जोड़ों के दर्द को खत्म करता है. यह तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इससे पूरे शरीर में ब्लड के फ्लो को उत्तेजित करता है. सरसों का तेल से रोज मालिश करने पर गठिया के दर्द से राहत मिल सकती है. (Mustard Oil Price Update)