ACB की बड़ी कार्रवाई: 2 करोड़ की घूस मांगने वाली महिला ASP गिरफ्तार... दलाल के जरिए मांगे पैसे... ACB ने पांच ठिकानों पर मारा छापा....

Big action of ACB, Woman ASP arrested for demanding bribe of 2 crores, Asked for money through broker, ACB raided five places

ACB की बड़ी कार्रवाई: 2 करोड़ की घूस मांगने वाली महिला ASP गिरफ्तार... दलाल के जरिए मांगे पैसे... ACB ने पांच ठिकानों पर मारा छापा....
ACB की बड़ी कार्रवाई: 2 करोड़ की घूस मांगने वाली महिला ASP गिरफ्तार... दलाल के जरिए मांगे पैसे... ACB ने पांच ठिकानों पर मारा छापा....

Big action of ACB, Woman ASP arrested for demanding bribe of 2 crores, Asked for money through broker, ACB raided five places

डेस्क. एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया गया है. 2 करोड़ की रिश्वत मांगने पर एसीबी ने कार्रवाई की. अजमेर में एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल पर एनडीपीएस (नशे की तस्करी) के मामले में दलाल के जरिए डरा धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है. एसीबी राजस्थान में कुल 5 जगह कार्रवाई की. ACB की टीम आरोपी को लेकर जयपुर ACB मुख्यालय पहुंची है. 

2 करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान करने के मामले में SOG की एडिशनल SP दिव्या मित्तल के ठिकानों पर यह कार्रवाई हुई हैं. छापेमारी की यह कार्रवाई उदयपुर, जयपुर और अजमेर में चल रही है. ACB की रेड उदयपुर में नेचर हिल रिसोर्ट व SOG ऑफिश अजमेर में कार्रवाई हो रही है. प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार अजमेर के रामगंज थाने में NDPS मामले में दिव्या मित्तल ने रिश्वत मांगी थी. 

 

अजमेर में नशीली दवाइयों को लेकर मामला दर्ज हुआ था. परिवादी को जबरन मामले में फंसाने के लिए डराया जा रहा था. एसओजी अजमेर की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल और एक बर्खास्त कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इन्हें वारंट लेकर आज 5 अलग-अलग जगहों पर सर्च किया गया. दिव्या मित्तल के अजमेर निवास पर टीम की सर्च कार्रवाई के दौरान बैंक उकाउंट, लॉकर को लेकर अहम जानकारी मिलने की भी बात सामने आ रही है.