Indian Railway Rule : कृपया ध्यान दें, ट्रेन में सोने को लेकर बना नियम, सो सकेंगे चैन की नींद, जानिए रेलवे के नए नियम...
Indian Railway Rule: Please note, the rules regarding sleeping in the train, you will be able to sleep peacefully, know the new rules of railways... Indian Railway Rule : कृपया ध्यान दें, ट्रेन में सोने को लेकर बना नियम, सो सकेंगे चैन की नींद, जानिए रेलवे के नए नियम...




Indian Railway Rule:
भारतीय रेलवे में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे समय समय पर कई तरह के बदलाव करता रहता है। अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं, तो आपको उसके कुछ नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। अगर आप इन नियमों के बारे में नहीं जानते, तो आपको जुर्माना तक भरना पड़ सकता है। पुराने नियम के मुताबिक यात्री रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ट्रेन में अपनी बर्थ पर सो सकते थे, लेकिन अब इस टाइम में 1 घंटे की कटौती हो चुकी है. नए नियम के मुताबिक अब यात्री रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही सो सकते हैं. नया नियम उन सभी ट्रेनों में लागू होगा जिनमें सोने की सुविधा उपलब्ध है. यहां हम आपको रेलवे से जुड़े कुछ जरूरी नियमों की जानकारी दे रहे हैं. (Indian Railway Rule)
भारतीय रेलवे में हर रोज करीब 2 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं लेकिन इनमें से अधिकतर यात्रियों को रेलवे सफर से जुड़े जरूरी नियम और कायदों की जानकारी नहीं होती है जिसके कारण कई बार इन्हे परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. अगर आप ट्रेन सफर से जुड़े इन नियमों का जानकारी रखेंगे तो रास्ते में होने वाली कई परेशानियों से बच जाएंगे. (Indian Railway Rule)
सुबह देर तक नहीं फरमा सकते आराम :
कुछ लोगों को देर तक सोने की आदत होती है वहीं दूसरी ओर कुछ यात्री सुबह जल्दी उठ जाते हैं. यात्रियों में मतभेद की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने जगने को लेकर भी नियम बनाया है. रेलवे का नियम कहता है कि यात्री को सुबह 6 बजे के बाद सोने की इजाजत नहीं होगी. यानि लोअर बर्थ वाला अगर उठ जाता है तो वह मिडिल बर्थ वाले को सीट बंद करने को कह सकता है. (Indian Railway Rule)
रात 10 बजे के बाद लें आराम की नींद :
लंबे सफर के यात्रियों को सफर के दौरान रात को सोने में कोई परेशानी ना आए इसके लिए रेलवे ने नियम बनाया है. भारतीय रेलवे के अनुसार रात 10 बजे के बाद आप चैन की नींद ले सकते हैं. मिडिल बर्थ की सीट वाले यात्री रात 10 बजे के बाद अपनी सीट खोल सकते हैं और इसके लिए लोअर बर्थ वाले यात्री को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. अगर वह सोना नहीं चाहता तो भी वह मिडिल बर्थ वाले यात्री को मना नहीं कर सकता.यहां तक कि टीटीई को भी यह अधिकार नहीं होगा कि वह रात को 10 बजे के बाद आपको सोने से जगाए. (Indian Railway Rule)