नंदी बाबा को नाले से सुरक्षित निकाला

नंदी बाबा को नाले से सुरक्षित निकाला
नंदी बाबा को नाले से सुरक्षित निकाला

भीलवाड़ा। शहर के भोपालपुरा रोड़ पर स्थित लक्की पैलेस के सामने एक नंदी बाबा 5 फिट गहरे नाले के बिच मे खुले चेम्बर मे गिर गया। विजय गुरनानी ने यह सूचना गौ भक्त किशोर लखवानी को दी, गौभक्त लखवानी तुरंत मौके पर पहुंचे व अपने पुत्र हिमेश लखवानी से रस्सा मंगवाकर प्रदीप सावलानी, अमित जैन, सोनु दुधानी, प्रकाश मोनाणी, दिपक महेता, मनोज झंवर व गौभक्तो की मदद से नाले से नंदी बाबा को सुरक्षित निकाला।