CG- पिता की बेरहमी से हत्या: रिश्ते हुए तार-तार, कलयुगी बेटे ने मारपीट कर गला दबाकर उतारा मौत के घाट, वजह जान हो जाएंगे हैरान…
Murder of Father, Son Arrested, Chhattisgarh Crime News




Murder of Father, Son Arrested, Chhattisgarh Crime News
रायपुर। कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर दी। आरोपी पुत्र चंद्रकांत बेहुरा को गिरफ्तार किया गया है। कबीर नगर थाना क्षेत्रांतर्गत मामला है। हीरापुर स्थित किराये के मकान में मारपीट कर गला दबाकर अपने पिता की हत्या की घटना को अंजाम पुत्र ने दिया। आपसी विवाद हत्या का कारण बना।
मकान मालिक को विद्याधर बेहुरा खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कबीर नगर में मर्ग क्र. 32/24 धारा 194 बी.एन.एस. कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही बाद मृतक की हत्या होना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 166/24 धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। चंूकि घटना के बाद से मृतक का पुत्र चंद्रकांत बेहुरा फरार था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा संदेह के आधार पर चंद्रकांत बेहुरा की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए, अंततः चंद्रकांत बेहुरा को पकड़ने में सफलता मिली।
पूछताछ करने पर आरोपी चंद्रकांत बेहुरा उम्र 42 वर्ष साकिन- ग्राम जयकृष्णपुर थाना निकिराई जिला केंद्रपड़ा उड़ीसा हाल पता एल आई जी 1011 वीरसावरकर नगर हीरापुर द्वारा आपस में हुए विवाद को लेकर अपने पिता के साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर हत्या करना बताया गया। जिस पर आरोपी चंद्रकांत बेहुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।