CG कोरोना ब्रेकिंग: तीसरी लहर रोकने के लिए बढ़ेगी सख्ती.... दो से अधिक कोरोना केस मिलने पर पूरा इलाका माइक्रो कंटेनमेंट जोन होगा घोषित.... नोडल अधिकारी भी नियुक्त......




रायपुर 19 जुलाई 2021। दो से अधिक एक्टिव कोविड-19 मरीज पाये जाने पर उसे माईक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेश तथा राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार की रोकथाम हेतु किसी क्षेत्र में दो से अधिक एक्टिव कोविड-19 मरीज पाये जाने पर उसे माईक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने माईक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित करने एवं अन्य समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु एन.आर. साहू, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रायपुर को इसके लिए प्राधिकृत करते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।