MMS scandal: यूर्निवर्सिटी MMS कांड में बड़ा खुलासा... छात्रा ने पुलिस के सामने खोले कई राज... बताया कैसे बनाए युवतियों के वीडियो... छात्रा बॉयफ्रेंड को क्यों भेजती थी अश्लील वीडियो... दोस्ती या फिर ब्लैकमेल का खेल?.....

University MMS Scandal Latest Update Mohali Video Leak, Chandigarh University MMS scandal: पंजाब के मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वीडियो लीक पर बवाल बढ़ता जा रहा है. छात्राओं की प्रदर्शन के चलते यूनिवर्सिटी में 6 दिन के लिए क्लासेस बंद कर दी गईं हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल की दो वॉर्डन को भी सस्पेंड कर दिया है. प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल की सैकड़ों छात्राओं ने प्रदर्शन किया. उनका दावा था कि हॉस्टल की ही एक लड़की ने उनके नहाते हुए वीडियो बनाए और उसे लीक किए. 

MMS scandal: यूर्निवर्सिटी MMS कांड में बड़ा खुलासा... छात्रा ने पुलिस के सामने खोले कई राज... बताया कैसे बनाए युवतियों के वीडियो... छात्रा बॉयफ्रेंड को क्यों भेजती थी अश्लील वीडियो... दोस्ती या फिर ब्लैकमेल का खेल?.....
MMS scandal: यूर्निवर्सिटी MMS कांड में बड़ा खुलासा... छात्रा ने पुलिस के सामने खोले कई राज... बताया कैसे बनाए युवतियों के वीडियो... छात्रा बॉयफ्रेंड को क्यों भेजती थी अश्लील वीडियो... दोस्ती या फिर ब्लैकमेल का खेल?.....

University MMS Scandal Latest Update

 

Mohali Video Leak, Chandigarh University MMS scandal: पंजाब के मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वीडियो लीक पर बवाल बढ़ता जा रहा है. छात्राओं की प्रदर्शन के चलते यूनिवर्सिटी में 6 दिन के लिए क्लासेस बंद कर दी गईं हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल की दो वॉर्डन को भी सस्पेंड कर दिया है. प्राइवेट यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल की सैकड़ों छात्राओं ने प्रदर्शन किया. उनका दावा था कि हॉस्टल की ही एक लड़की ने उनके नहाते हुए वीडियो बनाए और उसे लीक किए. 

 

दावा किया गया कि सोशल मीडिया पर वीडियो लीक होने के बाद कुछ छात्राओं ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की. हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे खारिज कर दिया. प्रशासन का कहना है कि एक छात्रा बेहोश हुई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्राओं का दावा है कि आरोपी छात्रा ने कई लड़कियों के वीडियो बनाए थे. हॉस्टल की टाइमिंग भी बदल गई है. घबराए छात्र कैंपस छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही लड़िकयों के हॉस्टल में पहनावे पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. 

 

लड़कियों के अभिभावक उन्हें घर ले जाने के लिए देर रात ही यूनिवर्सिटी पहुंच गए थे. सुबह से ही यूनिवर्सिटी कैंपस से बच्चों के जाने का सिलसिला जारी है. वहीं आरोपी छात्रा और उसके दोस्त से पूछताछ जारी है. इसके अलावा हिमाचल से एक और युवक को इस मामले में हिरासत में लिया गया है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल अब भी कायम है कि आखिर एमबीए में पढ़ने वाली छात्रा ने इस तरह का काम क्यों किया. छात्राओं के वीडियो वायरल करने की आरोपी छात्रा और युवक सनी मेहतो की दोस्ती शिमला के रोहड़ू में हुई थी. 

 

लंबे समय से वे फोन से एक दूसरे के संपर्क में थे. पुलिस छानबीन कर रही है कि आखिर छात्रा सनी को ऐसे वीडियो क्यों भेजती थी. दोनों में दोस्ती ही है या युवक छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी युवक रोहडू में बेकरी की दुकान पर कार्य करता है. सनी मेहतो रोहड़ू के खंगटेड़ी गांव का रहने वाला है. वैसे वह कभी चंडीगढ़ नहीं आया. आरोप है कि छात्रा ने अपने दोस्त सनी को वीडियो भेजा है. 

 

एडीजीपी ने बताया कि मामले में 20 छात्राएं प्रभावित हैं, जिन्होंने आरोपी को वीडियो बनाते या फोटो खींचते देखा है. आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है. वीडियो बनाने के बाद उसका क्या किया गया और कितनी छात्राओं के वीडियो बनाए गए, दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ के बाद यह जानकारी सामने आएगी. एडीजीपी ने कहा कि बड़े से बड़े लोगों का भी नाम आएगा तो उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाएंगे.