एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या: तांत्रिक ने बारी-बारी से पिलाई चाय, दम तोड़ते गए डॉक्टर और टीचर परिवार के 9 लोग, गुप्त धन के लालच में फंस गया था परिवार, फिर जो हुआ.....

Maharashtra: सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत को पहले सामूहिक आत्महत्या का केस माना जा रहा था। शुरुआती जांच में पता चला कि कर्ज में डूबे होने की वजह से पूरे परिवार ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लेकिन अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या: तांत्रिक ने बारी-बारी से पिलाई चाय, दम तोड़ते गए डॉक्टर और टीचर परिवार के 9 लोग, गुप्त धन के लालच में फंस गया था परिवार, फिर जो हुआ.....
एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या: तांत्रिक ने बारी-बारी से पिलाई चाय, दम तोड़ते गए डॉक्टर और टीचर परिवार के 9 लोग, गुप्त धन के लालच में फंस गया था परिवार, फिर जो हुआ.....

9 people of same family murdered, Tantrik and his driver killed

 

Maharashtra: दो भाइयों के परिवार को एक तांत्रिक और उसके ड्राइवर ने जहर देकर मार डाला। एक भाई टीचर और दूसरा पशुओं का डॉक्टर था। 9 लोगों की मौत हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र के सांगली जिले के म्हैसल गांव में एक किलोमीटर के फासले पर मौजूद दोनों भाइयों के घरों में परिवार के सदस्यों के 9 शव मिले थे। तांत्रिक अब्बास ने भाइयों के लिए गुप्त धन खोजने का वादा किया था और इसके एवज में उसने मोटी रकम (करीब 1 करोड़ रुपए) भी लिए थे। 

 

जब गुप्त धन नहीं मिला तो वनमोरे बंधु तांत्रिक से अपनी रकम वापस मांगने लगे। लेकिन अब्बास रुपए वापस नहीं करना चाहता था। मुख्य आरोपी अब्बास मोहम्मद अली बागवान अपने ड्राइवर धीरज चंद्रकांत सुरवशे के साथ म्हैसल गांव में वनमोरे बंधुओं के घर पहुंचा, जहां तांत्रिक ने छिपे हुए खजाने को खोजने के लिए तंत्र-मंत्र की क्रिया शुरू की। इस दौरान उसने परिवार के सदस्यों को उनके घरों की छत पर भेजा, फिर उन्हें एक-एक करके नीचे बुलाया और चाय पीने के लिए कहा।

 

चाय में पहले से कोई जहरीला पदार्थ मिला हुआ था। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस पेय को पीने के बाद वनमोरे परिवार के लोगों ने बेहोशी के बाद दम तोड़ दिया। सांगली जिले के म्हैसल गांव में टीचर के रूप में कार्यरत पोपट वनमोर (54), उनके भाई और पशु चिकित्सक डॉ माणिक वनमोर (49) समेत उनकी 74 साल की मां, पत्नियों समेत चार बच्चे अलग अलग घरों में मृत पाए गए थे। मुख्य आरोपी अब्बास बागवान और सुरवासे को सोलापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।